* संजय देशमुख दूसरे नंबर पर
अमरावती/दि.08– दूसरे चरण के नामांकन पूर्ण होने के बाद लोकसभा चुनाव की पश्चिम विदर्भ में तस्वीर थोडी स्पष्ट हुई है. लगभग प्रत्येक सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. 26 अप्रैल को इस चरण का मतदान होना है. ऐसे में नामांकन के साथ दी गई संपत्ति, आय का ब्यौरा और जमीन जायदाद की जानकारी से अकोला के कांग्रेस प्रत्याशी अभय पाटिल सबसे अमीर उम्मीदवार माने जा रहे हैं. पाटिल ने कुल 39 करोड 44 लाख की संपत्ति अपने शपथपत्र में दर्शायी है. जिसमें से लगभग 9 करोड की चल संपत्ति अर्थात नगदी और निवेश मिलाकर अभय पाटिल के पास है. पेशे से नेत्रतज्ञ डॉ. अभय पाटिल के बाद यवतमाल से शिवसेना उबाठा के प्रत्याशी संजय देशमुख का नाम लिया जा रहा है. देशमुख ने 18.94 करोड की संपत्ति होने की जानकारी नामांकन के साथ प्रस्तुत शपथ पत्र में दी है. उनके पास 1 करोड 85 लाख रुपए की चल संपत्ति है. अचल संपत्ति का आंकडा 17.09 करोड बतायी गई है. संपत्ति के मामले में अमरावती की भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा 10 करोड 57 लाख की संपदा के साथ तीसरे नंबर पर कही जा सकती है. उल्लेखनीय है कि, अमूमन सभी प्रमुख प्रत्याशियों ने अपने आप को किसान बताया है. पश्चिम विदर्भ खेती-किसानी के लिए उतना उपजाउ न रहने के बावजूद यहां के राजनेता करोडपति किसान बने हुए हैं.
प्रत्याशी पार्टी संपत्ति लोन
डॉ. अभय पाटिल कांग्रेस 39.44 करोड 6.37 करोड
संजय देशमुख शिवसेना उबाठा 18.94 करोड 2.91 करोड
नवनीत राणा भाजपा 10.57 करोड 7.27 करोड
प्रतापराव जाधव शिवसेना 6.87 करोड 14.67 लाख
अनूप धोत्रे भाजपा 6.64 करोड —
रामदास तडस भाजपा 5.43 करोड 19.73 लाख
अमर काले राकांपा 5.18 करोड 36 लाख
नरेंद्र खेडेकर शिवसेना 3.76 करोड —
राजश्री पाटिल शिवसेना 2.84 करोड 11.8 लाख
बलवंत वानखडे कांग्रेस 1.52 करोड 31 लाख
प्रकाश आंबेडकर वंचित 82 लाख —