अमरावती

धामोरी ग्राम पंचायत पर अभय वंजारी गुट का परचम

9 में से 5 सीटों पर कब्जा कर रखा वर्चस्व कायम

टाकरखेडा संभू प्रतिनिधि/दि.25 – भातकुली तहसील अंतर्गत आने वाली धामोरी ग्राम पंचायत पर फिर से एक बार कांगे्रस के अभय वंजारी गुट ने कब्जा कर 15 वर्षो की परंपरा कायम रखी. अभय वंजारी गुट ने 9 में से 5 सीट पर सफलता हासिल की. पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के कट्टर समर्थक अभय वंजारी सतत 15 सालों से धामोरी ग्राम पंचायत में सत्ता में है. पिछली टर्म में वे खुद धामोरी ग्राम पंचायत के सरपंच थे.
उनकी पत्नी कांग्रेस पार्टी से जिला परिषद सदस्या है. पिछले 15 वर्षो से धामोरी ग्राम पंचायत पर अभय वंजारी का वर्चस्व है. इस चुनाव में उन्होंने 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे जिसमें 5 उम्मीदवार विजयी हुए है. इन विजयी उम्मीदवारों में संतोष गादे, उमा खरबडे, अनिल टेकाडे, विजया कालबांडे, स्वर्णशीला खंडारे का समावेश है तथा प्रतिस्पर्धी पैनल के चार उम्मीदवारों में कैलाश भोगे, अ. नाजेमा इरफान, अब्दुल पटेल, मुक्कदर नवाब व भारती कंटाले का समावेश है.

Back to top button