अमरावतीमहाराष्ट्र

अभय योजना से 1686 मकानों में फिर उजाला

18 हजार ग्राहकों के पास 43 करोड रुपए के बिल अभी भी बकाया

अमरावती/दि.11– बकाया के कारण बिजली आपूर्ति कायम स्वरुप खंडित हुए ग्राहकों के लिए फिर से बिजली कनेक्शन देने के लिए महावितरण ने अभय योजना शुरु की है. जिले के 1686 ग्राहकों ने इस योजना का लाभ लिया है. उनके घर में फिर से एक बार उजाला आ गया है. अभय योजना का लाभ लेने 31 मार्च तक अवधि है. शेष ग्राहकों को भी इस योजना का लाभ लेने का आवाहन महावितरण कार्यालय ने किया है.
विद्युत बिल अदा न करने से 31 मार्च 2024 के पूर्व तीन ग्राहकों की कायम स्वरुप बिजली खंडित की गई है. ऐसे ग्राहकों को बकाया मुक्ति के लिए सुविधा के रुप में महावितरण ने 1 सितंबर 2024 को अभय योजना अमल मेें लायी. जिले में 18 हजार ग्राहकों का बकाया 10 हजार रुपए से अधिक है. वह अभय योजना में बकाया मुक्ति क लिए पात्र है. उनकी तरफ 43 करोड रुपए बिजली बिल बकाया रहने की जानकारी महावितरण प्रशासन ने दी है. इस योजना का अधिक से अधिक ग्राहकों को लाभ लेने का आवाहन महावितरण के मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी ने किया है.

* अभय योजना का ब्याज और विलंब आकार माफ
योजना में मूल बकाया भरने के बाद ब्याज और विलंब आकार में माफी के अलावा मूल बकाया की 30 प्रतिशत रकम एकमुश्त भरने पर शेष 70 प्रतिशत रकम 6 किश्तों में भरने की सुविधा घरेलू और व्यवसायिक ग्राहकों द्वारा एकमुश्त बकाया बिल भरने पर उन्हें 10 प्रतिशत अतिरिक्त सुविधा मिलेगी, ऐसा महावितरण ने कहा है.

* अवधि समाप्त होने के बाद कानूनी कार्रवाई
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले के मुताबिक किसी भी जगह के संचालक अथवा खरीददार अथवा ताबेदार को संबंधित जगह के बिजली बिल का बकाया भरना अनिवार्य किया है. इस कारण अभय योजना की अवधि समाप्त होने के बाद मार्च माह से महावितरण की तरफ से कानूनी कार्रवाई शुरु की जाएगी, ऐसी जानकारी महावितरण कार्यालय ने दी है.

Back to top button