अभ्यासा इंग्लिश स्कूल का सर्वेश वाणिज्य शाखा से जिले में प्रथम

अमरावती/दि.28- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षण मंडल (सीबीएसई) की बारहवीं के रिजल्ट में अभ्यासा इंग्लिश स्कूल ने इस वर्ष भी सफलता की परंपरा कायम रखी. इसमें सर्वेश कोराने ने वाणिज्य शाखा में सर्वप्रथम आने का बहुमान हासिल किया. उसे 94.40 प्रतिशत अंक मिले है. बिजनेस स्टडीज विषय में उसने शतप्रतिशत अंक हासिल किए.
सर्वेश की इस सफलता पर स्कूल के संचालक कुलभूषण गावंडे ने शुभकामनाएं दी.वहीं मुख्याध्यापिका कांचनमाला पाटील व शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन किया. सर्वेेश ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजन व माता-पिता को दिया है.

Back to top button