अमरावती

अभिजीत देशमुख पर हमला करने वाला गिरफ्तार

दो हमलावर फरार, पुलिस कर रही तलाश

अमरावती/दि. ३ –युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी अभिजीत देशमुख के साथ हुए मारपीट के मामले में बडनेरा पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. न्यायालय ने उसे ३ नवंबर तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए है. किंतु अभी भी दो हमलावर फरार होने के कारण पुलिस उनकी तलाश कर रही है.गिरफ्तार युवक का नाम संकेत अरविंद गजभिये (२२, निवास मिलचाल बडनेरा) है. युवा स्वाभिमान के पदाधिकारी अभिजीत देशमुख शुक्रवार की मध्यरात्रि में कुछ मित्रों के साथ अमरावती-बडनेरा मार्ग पर स्थित होटल मोहिनी में भोजन करने के लिए गए थे. होटल का मुख्य गेट बंद रहने से देशमुख कार से उतरकर होटल में गए तथा भोजन है क्या, ऐसा पूछा. तब बाजू में खडे युवक को देशमुख का धक्का लगा. उस समय देशमुखने संबंधित युवक से माफी मांगी और बाहर निकल गए. बाहर आने पर जिस युवक को धक्का लगा था, वह युवक और दो अन्य युवकों के साथ देशमुख के पास पहुंचा. उन तीनों ने देशमुख को गालीगलौज करते हुए मारपीट की. उस समय एक ने देशमुख की गर्दन पर चाकू से वार किया था. जिसके बाद तीनों वहां से भाग निकले. बडनेरा पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फूटेज का निरीक्षण किया तथा हमलावरों की जानकारी ली. तब संकेत गजभिये व उसके दो साथीदारों के नाम सामने आए. जिस पर पुलिस ने रविवार की दोपहर को संकेत को हिरासत में लिया. पुलिस ने की पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल किया. उसने लवकेश चौधरी और आयुष मेश्राम उसके साथ रहने की जानकारी पुलिस को दी. तथा अभिजीत पर आयुष द्वारा चाकू से वार करने की बात कही. इस आधार पर पुलिस ने आयुष की तलाश शुरु कर दी है.

६ माह पूर्व ही जेल से छूटा था आयुष
आयुष मेश्राम पेशेवर अपराधी है. राजापेठ थाने में उसके खिलाफ धारा ३०७ के तहत अपराध दर्ज था. ६ माह पूर्व ही वह जेल से छुटा था. बडनेरा थाने में भी आयुष के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज है.

Related Articles

Back to top button