अमरावती

उत्कृष्ट लेखा परीक्षण व आयटी हेड पुरस्कार से अभिनंदन बैंक सम्मानित

बैंकिंग फ्रंटियर्स की ओर से गोवा में हुआ आयोजन

अमरावती/दि.21 – राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत सभी को-ऑपरेटीव बैंक से संलग्न रहने वाली संस्थाओं को प्रतिवर्ष उत्कृष्ट, जलद व तत्पर ग्राहकों को सेवा देने वाली तथा बैंकिंग क्षेत्र में नई संकल्पना आत्मसात कर लगातार प्रगति करने वाली बैंकों को फ्रंटिअर्स की ओर से उत्कृष्ट बैंक का पुरस्कार दिया जाता है.
आर्थिक वर्ष 2020-21 के लिए अभिनंदन अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक को 2 पुरस्कार मिले है और उनमें से उत्कृष्ट लेखा परीक्षण का प्रथम पुरस्कार और उत्कृष्ट आयटी हेड का पुरस्कार संजय हेडाऊ को प्राप्त हुआ. ये दोनों पुरस्कार बैंक को सोमवार, 13 दिसंबर को गोवा में गोवा राज्य व सहकार मंत्रालय के पदाधिकारी सीआर गर्ग, महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक के पूर्व प्रशासक प्रमोद कर्नाड व बैंकिंग फ्रंटियर्स के संचालक बाबू नायक, मनोज अग्रवाल के हस्ते प्रदान किए गए. यह पुरस्कार स्वीकाने के लिए बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाजी देठे और आयटी हेड संजय हेडाऊ व आयटी अधिकारी विशाल सोनपरोते उपस्थित थे. इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष एड.विजय बोथरा व संपूर्ण संचालक मंडल ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाजी देठे व आयटी हेड संजय हेडाऊ की सराहना की तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. बैंकिंग फ्रंटियर्स व्दारा मिले यह दोनों पुरस्कार बैंक के कामकाज के गौरव व प्रतिष्ठा का हैं. इन पुरस्कारों के कारण सहकारी क्षेत्र में केवल अभिनंदन बैंक का ही नाम रोशन नहीं हुआ है, बल्कि जिले का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है. भविष्य में बैंक की प्रगति के लिए बैंक के सभी सदस्य, जमाकर्ता, खातेदार व शुभचिंतकों का बहुमूल्य सहयोग बैंक को प्राप्त होता रहेगा व बैंक की उत्तरोत्तर उन्नति होती रहेगी, ऐसा दृढ विश्वास बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा ने व्यक्ति किया. इस सम्मान के लिए बैंक परिवार का विभिन्न स्तरों पर अभिनंदन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button