-
ग्राहकों के हित में विभिन्न सेवाएं शुरु
अमरावती/दि. 7 – कोरोना महामारी की कठीन व विपरित परिस्थितियों में भी अभिनंदन बैंक ने शासन व प्रशासन व्दारा दी गई कोरोना संक्रमण की नियमावलि के अधिन रहकर ग्राहकों को उत्कृष्ट व तत्पर आधुनिक सेवा देते हुए 400 करोड का व्यवसाय 31 मार्च के अंत तक किया. 31 मार्च 2021 को बैंक की जमा राशि 254 करोड, कर्ज 144 करोड, निवेश 123 करोड है. बैंक को 6 करोड 1 लाख का सकल मुनाफा हुआ है तथा पिछले आर्थिक वर्ष की तुलना में मात्र 1 करोड 60 लाख से उसमें वृध्दि होने की जानकारी बैंक के अध्यक्ष एड.विजय बोथरा ने दी है.
अभिनंदन बैंक का 31 मार्च 2021 के अंत में ग्रॉस एनपीए का प्रमाण 1.67 प्रतिशत तथा नेट एनपीए का प्रमाण 0 प्रतिशत है. आर्थिक वर्ष में बैंक की मुख्य शाखा ने उल्लेखनीय 2 करोड 89 लाख मुनाफा अर्जीत किया हैं तथा अचलपुर व धामणगांव रेलवे शाखा को ग्रॉस एनपीए लगातार शून्य प्रतिशत है. बैंकी इस सफलता व प्रगति में बैंक के संस्थाक हुकुमचंद डागा. पूर्व अध्यक्ष व संचालक सुदर्शन गांग, संचालक मंडल, सभी अधिकारी, आईटी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, बैंक के सभी ग्राहक व सुभचिंतकों का योगदान व सहभाग महत्वपूर्ण होने की बात एड.विजय बोथरा ने कही. बैंक में आर्थिक वर्ष 2020-21 में सामाजिक दायित्व निभाते हुए बैंकिंग क्षेत्र के नये आह्वान व कोरोना महामारी का सामना करते हुए प्रगति की ओर आगेकुच जारी रखी. उल्लेखनीय है कि इस दौरान बैंक के 13 कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण पर सफलतापूर्वक मात करके बैंक के ग्राहकोें को विनम्र व तत्पर सेवा प्रदान की है. बैंक में ग्राहकों के लिए एटीएम/पीओएस/ई-कॉम/आएमपीएस/मोबाइल बैंकिग/सीटीएस क्लिअरिंग/एनएसीएच/मिसकॉल अलर्ट/आरटीजीएस/एनईएफटी/ बीबीपीएस/सीटीएस 2010 चेक बुक/मीनी एटीएम/एसएमएस अलर्ट आदि सेवाएं शुरु की है तथा बैंक के सभी ग्राहकों ने उनका लाभ उठाने का आह्वान बैंक के अध्यक्ष एड.विजय बोथरा ने किया. बैंक शिघ्र ही ग्राहकों की सेवा में गुगल पे, युपीआई सेवा भी इस आर्थिक वर्ष में शुरु करेंगी तथा इसके लिए बैंक में नई सीबीएस प्रणाली का काम शुरु कर दिया है तथा शिघ्र ही ग्राहकों को नई अत्याधुनिक सेवाओं का लाभ मिल सकेगा. बैंक ने अच्छे कर्जदार मिलने के लिए ब्याजदर में भी कटौती की है तथा जमा राशि पर आकर्षक ब्याजदर दिया है तथा उसका भी ग्राहकों से लाभ उठाने का आह्वान एड.विजय बोथरा ने किया. बैंक के कुल व्यवसाय को बढाने के लिए एड.बोथरा समय समय पर कर्मचारियों को मार्गदर्शन देते रहते है. उसी प्रकार बैंक के संचालक मंडल की पारदर्शी नीति व कर्मचारियों की अथक मेहनत उसी प्रकार बैंक के सभासद, जमाकर्ता, कर्जदार बडे प्रमाण में बैंक की सुविधाओं का लाभ उठाते है. इसलिए बैंक लगातार प्रगति पथ पर अग्रेसर है, ऐसा मनोगत बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाजी देठे ने व्यक्त किया है.
बैंक को मिले अनेक पुरस्कार
बैंकों के उत्कृष्ठ कामकाज के लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से सहकार निष्ठ व सहकार भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है तथा इस आर्थिक वर्ष में बैंक को राष्ट्रीय स्तर के बैंकिंग फ्रन्टीयस की ओर से बेस्ट ऑडिट सिस्टीम, उसी प्रकार बैंकों की ओर से उत्कृष्ठ बैंक का पुरस्कार प्राप्त हुआ है.बैंक में स्वयं की मालकी की जगह खरीदी है तथा उसपर अभिनंदन हाईट्स निर्माण करने का काम इस आर्थिक वर्ष में शुरु होगा.