अमरावती

अभिनंदन बैंक को 6.92 करोड लाभ

एनपीए आधा टका

* स्नेहमिलन समारोह में घोषणा
अमरावती/दि.20– अभिनंदन अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का स्नेहमिलन गत मंगलवार को होटल ग्रेस इन में अध्यक्ष एड. विजय बोथरा की अध्यक्षता में हुआ. बैंक का बीते वित्त वर्ष का लेखा-जोखा रखा गया. उसी प्रकार विविध घोषणाएं एवं योजनाएं की गई. चालू वित्त वर्ष को अभिनंदन डिजिटल वर्ष के रुप में मनाने की घोषणा की गई. ऐसे ही बताया गया कि, बैंक की अपनी इमारत अभिनंदन हाइट्स इस वर्ष ग्राहकों की सेवा में आ सकती है. उसका निर्माण जोरशोर से चल रहा है.
* दो शाखाओं का एनपीए झीरो
एड. विजय बोथरा ने बताया कि, बैंक का पिछले वित्त वर्ष में ग्रॉस एनपीए मात्र आधा टका रहा है. उसमें भी अचलपुर तथा धामणगांव शाखाओं का एनपीए झीरो है. बैंक को 6 करोड 92 लाख रुपए का लाभ हुआ है. ऐसे ही अपने ग्राहकों के लिए बैंक एटीएम, ई-कॉम, मोबाइल बैंकिंग, पीओएस आदि सेवाएं शुरु कर चुकी है. यूपीआई सुविधा भी शीघ्र उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि, बैंक के सभासद, निवेशक, कर्जदार बडी मात्रा में बैंक की सेवा सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं. जिसके कारण अभिनंदन बैंक सतत प्रगति पथ पर है.
बैंक के संचालकों ने भी समयोचित विचार रखे. बैंक प्रबंधन मंडल के नवर्निवाचित सदस्य शीतल कुमार लुणावत का अभिनंदन किया गया. उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा निहाय कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया. उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल उगले ने अगले वित्त वर्ष हेतु तय उद्देश्यो की जानकारी भी संचालन एवं प्रस्तावना मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाजी देठे ने तथा आभार प्रदर्शन रणजीत जाधव ने किया. बैंक के संचालक सर्वश्री कंवरीलाल ओस्तावाल, राजेंद्र कुमार सिंघई, किशोर बोकरिया, गौरव लुणावत, सीए श्रेणिक बोथरा, सुनील सरोदे, शंकर शिंदे, किरण जैन, पूर्व संचालक विजय भंसाली, सौ. बोकरिया और संपूर्ण कर्मचारी वर्ग उपस्थित था.

Related Articles

Back to top button