
अमरावती/दि.13 – अभिनंदन बैंक व्दारा हर साल की तरह इस साल भी नव वर्ष के कैंलेडर का विमोचन व वितरण डॉ. गोविंद कासट व मित्र मंडल व्दारा आयोजित नव वर्ष की प्रभात तपोवन यहां सामाजिक उपक्रम व्दारा किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिनंदन बैंक के पूर्व अध्यक्ष तथा संचालक सुदर्शन गांग ने की. बता दें कि अभिनंदन बैंक व्दारा पिछले 20 सालों से अपने ग्राहकों व सदस्यों के लिए नववर्ष के कैंलेडर का विमोचन किया जा रहा है. शुरु में 3 हजार कैंलेडर प्रकाशित किए जाते थे अब 35 हजार से भी अधिक कैंलेडर का प्रकाश बैंक व्दारा किया जा रहा है. कैंलेडर की आकर्षक छपाई और लयबद्ध प्रस्तुती के चलते बैंक के नववर्ष के कैंलेडर की शासकीय, अर्धशासकीय तथा अन्य कार्यालयों में बडे प्रमाण में मांग बढ रही है जिसे देखते हुए इस साल भी 35 हजार से अधिक कैंलेडर का प्रकाशन व वितरण किया गया.
इस अवसर पर एड. विजय बोथरा, कवरीलाल ओस्तवाल, डॉ. गोविंद कासट, पूर्व लेडी गर्वनर तथा दादासाहब गवई चैरिटबल ट्रस्ट की अध्यक्षता कमल गवई, उपमहापौर कुसूम साहु, प्रा. सुभाष गवई, प्रदीप जैन, गोविंदा रुणवाल, जीवन गोरे, उमेश वैद्य, प्रा. विजय भांगडिया, सुरेश गटलेवार, डॉ. नितिन भागवत,सहदेव गोले, डॉ. रवि कोल्हे, दिलीप सदार, राजेंद्र डांगे, राजेश चंदन, मिलिंद भोरे, उमा कासर, प्रदीप कासर, गजानन कोमवाटे, सागर माहोरे, मधु बंग, डॉ. झंवर शारदा ढवले, रविंद्र निंबालकर, विवेक सहस्त्रबुद्धे, अविनाश राजगुरे, प्रवीण वासनिक, यावली शहीद पुलिस पाटिल तथा अनेक महिला मंडल सदस्या सहित अभिनंदन बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाजी देठे, उपमुख्यकार्यकारी अधिकारी अनिल उगले, प्रबंधक रणजीत जाधव उपस्थित थे. सभी मान्यवरों की उपस्थिति में नव वर्ष के कैंलेडर का विमोचन व वितरण किया गया.