अक्षय समृध्दि रहेगी अभिनंदन बैंक की
10 वीं कैम्प शाखा के उद्घाटन अवसर पर सांसद बोंडे का विश्वास

* भव्य रहा समारोह, गणमान्य की उपस्थिति
अमरावती/ दि. 30 – अभिनंदन बैंक ने अनुशासन से गत 27 वर्षो से कार्य किया. इसीलिए न केवल नाम कमाया. अपितु राज्य शासन के प्रतिष्ठित पुरस्कार भी प्राप्त किए. आज अक्षय तृतीया पर बैंक की कैम्प शाखा का उद्घाटन हो रहा है, यह बैंक की समृध्दि अक्षय रहेगी. यह विश्वास राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने व्यक्त किया. वे अभिनंदन अर्बन को- ऑपरेटिव बैंक की 10 वीं शाखा के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे. मंच पर समारोह अध्यक्ष और बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा, सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, बैंक के संस्थापक अध्यक्ष हुकमचंद डागा, प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष सुदर्शन गांग, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र बरडिया, सीइओ शिवाजी देठे, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल उगले विराजमान थे. े
डॉ. बोंडे ने देश में सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने केन्द्र सरकार द्बारा अपनाई गई नीति का गौरवपूर्ण उल्लेख कर कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त सहकार क्षेत्र से अब आगे अभिनंदन बैंक भी एक्सल करेगी. उसी प्रकार सही मायनों में सुवर्ण दिवस आ रहे हैं. उन्होंने अमरावती की प्रगति का उल्लेख करते हुए विमानतल के ऑपरेटिव होने से यहां के इको सिस्टम के बढावे का भी विश्वास व्यक्त किया.
उद्घाटक सांसद बलवंत वानखडे ने शाखा के उद्घाटन की घोषणा कर अपने आपको भाग्यशाली बताया कि जिले की तेजी से प्र्रगति कर रही बैंक शाखा का लोकार्पण भी वे कर रहे हैं. उन्होंने 25 वीं शाखा के भी उद्घाटन अवसर पर बतौर अतिथि आने के आकांक्षी वे रहेंगेे.
सांसद रही नवनीत राणा ने बैंक के संचालक मंडल को विश्वास दिलाया कि ईमानदार बैंक के शानदार भवन का उद्घाटन ईमानदार मुख्यमंत्री के हस्ते करवाने का प्रयत्न करेगी. उन्होंने संस्थापक अध्यक्ष डागा, सुदर्शन गांग को योगदान का उल्लेख कर कहा कि अमरावती की अभिनंदन बैंक ने सभी को गौरव की अनुभूति करा दी है. डॉ. सुनील देशमुख का समयोचित संबोधन हुआ. उन्होंने कहा कि बैंक की तीन शाखाओं के उद्घाटन उनके हस्ते हुए हैं.
अध्यक्ष विजय बोथरा ने प्रस्तावना मेें कहा कि बडनेरा शेगांव, धामणगांव, परतवाडा, चांदुर बाजार, वरूड और इस प्रकार 10 वीं शाखा का लोकार्पण कर रहे हैं. सभी जगह आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध हैं. बैंक का ग्रास एनपीए 0.14 प्रतिशत है. जिसे शीघ्र हम जीरो प्रतिशत करेंगे. उन्होंने कहा कि पुरस्कारों से जिम्मेदारी बढ जाती है. आरबीआई की प्रत्येक कसौटी पर बैंक खरी उतरी है. आभार प्रदर्शन बोर्ड अध्यक्ष सुदर्शन गांग ने किया और बताया कि आरबीआइ ने अभिनंदन बैंक के कामकाज के कारण ही अनेक विदेशी टूर के लिए बैंक संचालकों को अवसर दिए. उन्होंने सभी अधिकारी और कर्मचारियों के योगदान का गौरवपूर्ण उल्लेख किया. सुंदर संचालन सीए राजेश चांडक ने किया.
समारोह में सर्वश्री आरबी अटल, सीए आर.आर. खंडेलवाल, सीए डीडी खंडेलवाल, सीए नीलेशभाई लाठिया, सीए जीतेन्द्र खंडेलवाल, सीए संजय लखोटिया, आर्कीटेक्ट आकाश मोहता, नागपुर के इंटेरियर डिजाइनर नवल झंवर, वसंतबाबू मालपानी, पवन गट्टानी, हरीशभाई लाठिया, अमृतभाई मुथा, प्रवीण जैन, सुरेश मुणोत, प्रकाश बोकरिया, विवेक मराठे, संजय मुणोत, नरेश कंठालिया, राजेन्द्र बुच्चा, तेजप्रकाश चोपडा, अनिल कोठारी, रमेश साबद्रा, नरेशचंद्र काठोले, शुभम बोकरिया, डॉ. रवीन्द्र चोरडिया, शीतल लुनावत, एड. गौरव लुनावत, विजय खजांची, विजय बुच्चा, रामेश्वर गग्गड, सुगनचंद बोथरा, अनिल सरोदे, माणकलाल ओस्तवाल, शिवधारा आश्रम के डॉ. संतोष महाराज, राजेन्द्र भंसाली, ओम खेमचंदानी, प्रा. अजय बोंडे, डॉ. गोविंद कासट, ओमप्रकाश नावंदर, सुशील पडोले, नितिन गभने, अनीता चोरडिया, ज्योति राठोड, जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार, उषा करवा, किरण जैन, मंजू बोथरा, राम जोशी, सीए श्रेणीक बोथरा, डॉ. चंदू सोजतिया, शंकर शिंदे, लोखंडे, जीजाउ बैंक के अध्यक्ष कोठाले, कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत, मोहन जाजोदिया, विनोद कलंत्री, सुरेश जैन, अभिनंदन पेंढारी सहित बडी संख्या में नगर के गणमान्य, प्रोफेशनल्स, उद्यमी, व्यापारी, खातेधारक, समस्त संचालक मंडल की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.