अमरावतीमहाराष्ट्र

अभिनंदन बैंक को ‘उत्कृष्ट बैंक पुरस्कार’

विदर्भ अर्बन को- ऑप बैंक फेडरेशन ने किया सम्मानित

* सहकार राज्य मंत्री डॉ. पंकज भोयर के हस्ते पुरस्कार प्रदान
अमरावती/ दि. 12-विदर्भ अर्बन को-आपरेटिव बैंक फेडरेशन नागपुर की ओर से अभिनंदन बैंक को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ‘उत्कृष्ट बैंक पुरस्कार’ प्रदान कर सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार मंगलवार 11 फरवरी को संत नगरी शेगांव में राज्य के सहकार राज्यमंत्री डॉ. पंकज भोयर के हाथों प्रदान किया गया. बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा, संचालक कवरीलाल ओस्तवाल, किशोर बोकरिया तथा राजेंद्र भंसाली ने पुरस्कार स्वीकारा.
पुरस्कार वितरण समारोह में सहकार राज्यमंत्री डॉ. पंकज भोयर को अभिनंदन बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा व उपस्थित संचालक मंडल की ओर से बैंक द्बारा प्रकाशित किताब ‘अर्थ सरिता’ भेंट की गई. विदर्भ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक फेडरेशन नागपुर की ओर से शेगांव में विदर्भ की सभी सदस्य सहकारी बैंकों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा संचालक मंडल के लिए दो दिवसीय कार्यशाला तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 10 व 11 फरवरी को किया गया था.
कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के कामगार मंत्री आकाश फुुंडकर के हस्ते किया गया. इस अवसर पर बैंक के संचालक कवरीलाल ओस्तवाल, किशोर बोकारिया के हस्ते कामगार मंत्री आकाश फुंडकर को बैंक की ओर से प्रकाशित किताब ‘अर्थ सरिता’ प्रदान की गई. कार्यक्रम में जानकारी देते हुए एड. विजय बोथरा ने बताया कि अभिनंदन बैंक के सभी कर्मचारियों द्बारा ग्राहकों को उत्कृष्ट ग्राहक सेवा देने की वजह से बैंक ने 31 मार्च 2024 के स्तर पर 567 करोड रूपए का व्यवसाय किया है. बैंक की एफ.डी. 342 करोड रूपए है और कर्ज 225 करोड रूपए तथा निवेश 135 करोड रूपए तथा बैंक का शुध्द मुनाफा 3 करोड 97 लाख रूपए हैं.
वहीं बैंक का सी.आर. ए. आर. 20.47 प्रतिशत है. बैंक का ग्रॉस एन.पी.ए. 0.38 प्रतिशत हैं. नेट ए.पी.ए. जीरो प्रतिशत है. बैंक की अपनी मालकी की ‘ अभिनंदन हाईट्स’ इमारत का निर्माण कार्य प्रगति पथ पर शुरू है. जल्द ही बैंक का मुख्य कार्यालय तथा नई कैम्प रोड शाखा ग्राहकों की सेवा के लिए शुरू होनेवाली हैं. बैंक अपने ग्राहकों को हमेशा ही आधुनिक तकनीकी ज्ञान सहित तत्पर तथा विनम्र सेवा प्रदान कर रही है.

* ‘अंबा अभिनंदन’ नई फिक्स डिपॉजिट योजना
बैंक ने हाल ही में इसी श्रृंखला में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में ‘अंबा अभिनंदन’ यह नई फिक्स डिपॉजिट योजना शुरू की है. इस योजना में बैंक ग्राहकों को 125 दिनों के लिए एफ.डी. पर 8.25 प्रतिशत आकर्षक ब्याज दर दे रही है. यह नई शुरू की गई योजना सीमित समय के लिए है. ग्राहकों से इसका लाभ लेने का आवाहन अध्यक्ष एड. विजय बोथरा ने किया.

* 6 साइज में लॉकर की सुविधा
बैंक ने ग्राहकों के लिए बहुत ही सुरक्षित डबल डोर बायोमैट्रिक लॉक से लैंस ऐसी विविध 6 साइज में उपलब्ध रहने वाले लॉकर की सुविधा बडनेरा, परतवाडा, अचलपुर तथा बैंक की नये सिरे से शुरू हो रही कैम्प शाखा के लिए उपलब्ध करवाई हैं. अभिनंदन बैंक की कैम्प शाखा अमरावती में लॉकर की बुकिंग अभिनंदन बैंक की मुख्य शाखा प्रभात चौक में शुरू है, ऐसी जानकारी अध्यक्ष एड. विजय बोथरा ने दी.

* ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा देने पर दिया जाता है पुरस्कार
विदर्भ स्तर पर कार्यरत सभी को- ऑपरेटिव बैंक से जुडी हुई संस्थाओं को हर साल ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा देने पर और उत्कृष्ट कामकाज तथा आधुनिक तकनीक ज्ञान का इस्तेमाल कर तेजी से तत्पर ग्राहकों को सेवा दिए जानेवाली बैंक को उत्कृष्ट बैंक का पुरस्कार दिया जाता है.
* अभिनंदन बैंक ने जिले का नाम किया रोशन
विदर्भ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक फेडरेशन नागपुर की ओर से अभिनंदन बैंक को उत्कृष्ट बैंक पुरस्कार प्रदान किया गया. जिससे अमरावती जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है. भविष्य में भी बैंक की उज्वल प्रगति के लिए बैंक के सभी सदस्यों, निवेशकों, खातेदारों तथा हित चिंतकों का अनमोल सहयोग लगातार मिलता ही रहेगा व बैंक की दिन दुनी रात चौगुनी प्रगति जारी रहेगी, ऐसा भरोसा बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा ने जताया.

Back to top button