अभिनंदन बैंक की 26 वीं वार्षिक सर्वसाधारण सभा हुई
अध्यक्ष एड. विजय बोथरा ने दी बैंक की कार्यवाही की जानकारी
अमरावती-/दि.18 स्थानीय अभिनंदन को-ऑप बैंक की 26 वीं वार्षिक सर्वसाधारण सभा आर्थिक वर्ष 2021-22 के लिए हाल ही में मालटेकड़ी स्थित जैन छात्रालय में बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा की अध्यक्षता में उपस्थित सभासदों के समक्ष हुई. सभा की कार्यवाही सभासदों के लिए फेस बुक व युट्युब पर की गई. वार्षिक सर्वसाधारण सभा के सभागृह में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सवी वर्ष निमित्त जगह-जगह पर राष्ट्रध्वज व देशभक्ति के बैनर लगाये गए थे.
बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र बरडिया, संस्थापक व संचालक हुकुमचंद डागा व व्यवस्थापन मंडल अध्यक्ष सुदर्शन गांग, संचालक कवरीलाल ओस्तवाल, राजेन्द्रकुमार सिंघई, किशोर बोकरीया, गौरव लुनावत, नवीन चोरडिया, सरला भंसाली, अरुण कडू,सुनील सरोदे, शंकर शिंदे व व्यवस्थापन मंडल के सदस्य एड. भारतप्रकाश खजांची, सीए श्रेणिक बोथरा, प्रदीप रुणवाल व टेकाडे गुरुजी के हाथों दीप प्रज्वलन व गणेशजी व लक्ष्मी-सरस्वती देवी की फोटो प्रतिमा का पूजन कर आमसभा की शुरुआत की गई. पश्चात दिवंगत हुए बैंक के सभासद, ग्राहक, शुभचिंतकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सभा में बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा ने बैंक की आर्थिक रिपोर्ट की व सभी विषयों की विस्तृत जानकारी दी. इस समय अध्यक्षीय भाषण में जानकारी देते हुए एड. विजय बोथरा ने कहा कि 31 मार्च 2022 के स्तर पर बैंक ने कुल 433.41 करोड़ का व्यवसाय किया. वहीं बैंक की फिक्स डिपॉजिट 269.84 करोड़,कर्ज 163.57 करोड़,निवेश 121.57 करोड़,नफा 5.54 करोड़ होकर बैंक का सीआरएआर यह 21.49 प्रतिशत होने के साथ ही वह सक्षम व सुदृढ़ आर्थिक स्थिति दर्शाता है व बैंक का ग्राँस एनपीए यह 0.88 प्रतिशत होकर नेट एनपीए 0 प्रतिशत है. बैंक का नेटवर्थ 28.71 करोड़ होकर प्रति कर्मचारी व्यवसाय 6.19 करोड़ है. वहीं बैंक के व्यवसाय बढ़ोतरी के लिे नयी शाखा का विस्तार किया जाएगा.
एड. बोथरा ने बताया कि सन 2021-22 वर्ष में बैंक ने 1.93 करोड़ आयकर भरा है व आज तक कुल 14.45 करोड़ का आयकर भरा है. इसी तरह बैंक की स्वमालकी की अभिनंदन हाईट्स इस इमारत का निर्माणकार्य युद्धस्तर पर होकर चार मंजिला निर्माण कार्य होकर शीघ्र ही बैंक का मुख्य कार्यालय कैम्प रोड में नयी वास्तु में स्थानांतरित होने की जानकारी उन्होंने दी. बोथरा ने बताया कि अभिनंदन बैंक हमेशा ही सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहती है. आर्थिक वर्ष 2022-23 में बैंक 501 करोड़ व्यवसाय का उद्दिष्ट पूरा करेेगा, ऐसा विश्वास एड. विजय बोथरा ने व्यक्त किया. इस समय सभासदों को शिक्षण प्रशिक्षण अंतर्गत सभा में डिजीटल बैंकिंग व साइबर सेक्युरिटी अव्हेरनेस पर बैंक के आय.टी. व्यवस्थापक संजय हेडाऊ ने जानकारी दी.
वार्षिक सर्वसाधारण सभा मेें बैंक की प्रत्येक शाका के उत्कृष्ठ निवेशक,उत्कृष्ट कर्जदार अनिता गाडे, सचिन लोहिया, अशोक कुमार अग्रवाल, रुपाली भस्मे, किर्ती कामदार, मोहन पुंडकर, शीतल पडालकर,नितीन अग्रवाल,गजानन बरोले, ज्युली डोंगरे, संगीता वैद्य, अभिजीत वासनकर,नंदकिशोर कुचेरिया का राष्ट्रध्वज,पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया. वहीं डॉ. राघव लड्ढा, डॉ. रुद्रेश जोशी,डॉ.राधा राठी, डॉ. अश्विन अग्रवाल, डॉ. अभिनंदन बोकरिया, डॉ. संस्कार कोटेचा, डॉ. दर्शन राठी, हिमांशु गांग,श्रेणीक साकला इन सभी एमबीबीएस,एमएस,एमबीए मेंं गुणवंत व प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों का राष्ट्रध्वज, पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सत्कार किया गया.
सभा में बैंक के सर्वश्री मिलींद चिमोटे, विजय भंसाली, जवाहर गांग, सीए निलेश लाठिया, सीए राजेश चांडक, सीए डी.डी. खंडेलवाल, सीए जे.एस.खंडेलवाल,सीए पी.सी.अग्रवाल,सीए शितलकुमार लुनावत,सीए उत्तमचंद खिवसरा, सिद्घार्थ बोथरा, दिलीप डेहनकर, संजय मुनोत, राजेश बुच्चा, गिरीश जैन, दीपक खिवसारा, अभिनंदन पेंढारी,उत्तमराव बनसोड,पवन आसोपा,आर.बी.विजयकर, साहेबराव दामोधरे, श्रीधर डहाके, मनोहर रहाटे,चंद्रकांत कारसकर,एड. राजेश मुंदडा,एड.सुनील देशमुख,एड. संदीप अग्रवाल, जगदीश जोशी, पदम देवडा,मनोहर दिक्षीत,ए.वी. वाट,अनिल कोठारी.रमेश साब्रदा, पंकज गुप्ता, जितेन्द्र गोलेच्छा, अजय बुच्चा, राजकुमारी कोचर, आर.सी. गुलारेकर, डॉ. मनोज गुप्ता, दिलीप गांधी, अनिता चोरडिया, माधुरी बोकरिया आदि उपस्थित थे. सभा का संचालन बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाजी देठे ने व आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र बरडिया ने किया. इस समय बैंक के डेप्युटी सीईओ अनिल उगले व बैंक के सभी शाखाधिकारी व अधिकारी उपस्थित थे.