* अभिनंदन बैंक का मकर संक्रांति निमित्त हल्दी-कुमकुम व स्वास्थ्य जांच शिविर
अमरावती /दि.20– सहकार क्षेत्र अभिनंदन बैंक का नाम सर्वोच्च शिखर पर आता है. कम समय में इस बैंक ने जो उपलब्धि हासिल की है, वह सराहनीय है. बैंक का कार्य अर्थार्जन करना होता है, लेकिन उसके साथ प्रशासन जिस प्रकास हर साल सामाजिक दायित्व को पूरा कर रहा है, वह समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास करवाता है, ऐसा प्रतिपादन सांसद बलवंत वानखडे ने किया. वानखडे ने कहा कि, बैंक को अनेक पुरस्कार प्राप्त है. राज्य में बैंक ने नाम कमाया है. बैंक की उपलब्धियों पर समस्त अमरावती को अभिमान है.
स्थानीय शेगांव नाका विनस प्लाझा परिसर में स्थित अभिनंदन अर्बन को-आप बैंक लि. की ओर से रविवार को मकर संक्रांति निमित्त हल्दी-कुमकुम व पूर्व संचालक स्व. डॉ. महेंद्र भंसाली की स्मृतिप्रित्यर्थ आयुर्वेदिक रोग निदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उद्घाटक के रुप में वे बोल रहे थे.
कार्यक्रम में अभिनंदन बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा की अध्यक्षता में जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, कौशल रोजगार उद्योजकता व नाविण्यता विभाग सहायक आयुक्त प्रांजलि बारस्कर, व्यवस्थापन मंडल अध्यक्ष सुदर्शन गांग, नागपुर के आयुर्वेदिक पंचकर्म एमडी डॉ. जी. एम. ममतानी व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजू ममतानी, न्यायमूर्ति तातेड, पालक संचालक नवीन चोरडिया, शाखा समिति सदस्य अभिनंदन पेंढारी, बैंक के संचालक गौरव लुनावत, सुरेंद्र बरडिया, हार्दिक गगलानी, किशोर बोकरिया, प्रदीप जैन समेत अन्य उपस्थित थे. अध्यक्ष एड. विजय बोथरा ने कहा कि, बैंक ने हमेशा ही आगे कूच किया है. इस कार्यक्रम के माध्यम से हम विगत 16 सालों से अपना सामाजिक दायित्व निभा रहे हैं. स्व. महेंद्र भंसाली की याद में यह उपक्रम आयोजित किया जाता है. इस उपक्रम के माध्यम से हम अपने सामाजिक कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं. अभिनंदन बैंक विदर्भ की सबसे बेहतरीन बैंक के रुप में उभरकर सामने आयी है. जिसने सहकार क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर विविध पुरस्कार अर्जित किये हैं. इस वर्ष भी बैंक की उपलब्धि को देखते हुए और पुरस्कारों की श्रृंखला का समावेश हुआ है. आने वाले समय में बैंक इसी प्रकार प्रगति करती रहे, यही हमारा प्रयास होगा. इस साल बैंक ने 0.38 फीसदी ग्रॉस एनपीए, सीआरएआर 21.64 फीसदी, ए वर्ग ऑडिट, करोडों का कर्ज वितरण किया. अब तक बैंक का मुख्य शाखा के साथ 9 शाखाएं कार्यरत है.
सीएस डॉ. दिलीप सौंदले ने कहा कि, बैंक का उद्देश्य ग्राहकों को केवल अर्थार्जन की दृष्टि से आकर्षित करना होता है. उसी के अनुसार बैंक की गतिविधियां होती हैं, लेकिन जब मैं इस कार्यक्रम में आया. बैंक की जानकारी सुनी तो मुझे आश्चर्य हुआ कि, कोई बैंक जो केवल मुनाफा, फायदा जैसे शब्दों तक सीमित होती है. वह इस प्रकार के विगत 16 वर्षों से आयोजन कर रहे हैं. अभिनंदन बैंक जैसी अर्थव्यवस्था इसी प्रकार समाज हित में कार्य करती रही तो हमारे जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा, ऐसा विश्वास उन्होंने व्यक्त किया. कार्यक्रम में उपस्थित अन्य मान्यवरों ने भी समयोचित विचार व्यक्त कर बैंक की उपलब्धि व अब तक की गतिविधियों की जानकारी दी. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई. कार्यक्रम की प्रस्तावना कार्यक्रम संयोजक अभिनंदन पेंढारी ने रखी. संचालन बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाजी देठे व आभार शाखा सदस्य मंदार कुलकर्णी ने माना. इस समय उपस्थित ग्राहकों को बैंक के आईटी हेड रोशन उईके ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में बरती जाने वाली सुरक्षा इस विषय पर मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में अरुण कडू, दीपक हुंडीकर, राधेश्याम यादव, अजय कोल्हटकर, डॉ. सचिन चर्जन, शरद जोशी, अलका धुमाले, प्रभा बेलनकर, अर्चना पुंड, मयूरी पेंढारी, अनिल उगले, दिलीप डेहनकर, गजानन ठाकरे, रविकांत पाटिल, अर्चना रोडे, पूजा मालवीय, अनुराग शिवहरे, पुरुषोत्तम मुंधडा, रणजीत जाधव के साथ अन्य उपस्थित थे.