अमरावतीमुख्य समाचार

11 को अभिनंदन बैंक का रौप्य महोत्सव समारोह

‘अर्थ सरिता’ स्मरणिका का होगा विमोचन

अमरावती/दि.9 – वर्ष 1998 में स्थापित अभिनंदन को-ऑप. बैंक लि. ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण कर लिए है. जिसके चलते बैंक के संचालक मंडल द्बारा आगामी रविवार 11 दिसंबर को बैंक का रौप्य महोत्सव समारोह आयोजित किया जा रहा है. रविवार 11 दिसंबर की सुबह 10.30 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित इस समारोह में बैंक के 25 वर्ष के कार्यकाल की जानकारी समाविष्ट रहने वाली ‘अर्थ सरिता’ नामक स्मरणिका का गणमान्यों के हाथों विमोचन किया जाएगा.
अभिनंदन अर्बन को-ऑप. बैंक लि. के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा की अध्यक्षता में आयोजित रौंप्य महोत्सवी समारोह का उद्घाटन राज्य के पर्यटन कौशल्य विकास व उद्योजकता मंत्री मंगलप्रभात लोढा द्बारा किया जाएगा और बैंक द्बारा प्रकाशित स्मरणिका का विमोचन मुंबई उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एवं राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के. के. तातेड के हाथों होगा. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रुप में राज्य के सहकार आयुक्त व सहकारी संस्था निबंधक अनिल कवडे तथा मुख्य अतिथियों के रुप मेें जिले की सांसद नवनीत राणा, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायकद्बय सुलभा खोडके व रवि राणा, पूर्व पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील तथा पूर्व राज्यमंत्री डॉ. सुनील देशमुख उपस्थित रहेंगे.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए अभिनंदन अर्बन को-ऑप. बैंक के संस्थापक हुकूमचंद डागा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र बरडिया, संचालक व रौप्य महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुदर्शन गांग तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाजी देठे सहित समस्त संचालक मंडल ने सभी हितचिंतकों से इस अवसर पर उपस्थित रहने का निवेदन किया है.

Related Articles

Back to top button