अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अभिनंदन बैंक का जीएसटी पर सेमिनार सफल

अधिकारियों ने दी अहम जानकारी

* केंद्रीय बजट की अर्थतज्ञ तिलक द्वारा समीक्षा
अमरावती/दि.2 – अभिनंदन अर्बन बैंक ने अमरावती विभाग जीएसटी के साथ मिलकर आज दोपहर होटल ग्रेस इन में सेवा व वस्तु कर पर सेमिनार आयोजित किया. जिसमें सहआयुक्त जीएसटी संजय पोखरकर, सहआयुक्त आयकर श्यामसुंदर नेमा, अर्थशास्त्री चंद्रशेखर तिलक, बैंक के प्रबंध मंडल के अध्यक्ष सुदर्शन गांग मंच पर विराजमान थे.
इस समय अर्थशास्त्री तिलक ने जीएसटी के बजट में प्रस्तुत नये प्रावधानों के बारे में जानकारी दी. बडी संख्या में शहर और क्षेत्र के कर सलाहकार, सीए उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि, तिलक शासन के जीएसटी विभाग से ही सेवा निवृत्त हुए हैं. उन्होंने जीएसटी को ऐसा टैक्स बताया. जिसे छोडा, तो नुकसान हो जाता है और सभी के लिए उसके प्रावधान कडे व थोडे दिक्कत वाले हैं. जीएसटी से सरकार का टैक्स कलेक्शन बढने की जानकारी उन्होंने दी. दोनों अधिकारिया जीएसटी सहआयुक्त पोखरकर एवं आयकर सहआयुक्त नेमा ने भी विभाग के कामकाज और टैक्स प्रावधानों की जानकारी दी.
सेमिनार में संचालन व आभार प्रदर्शन सीए श्रेणिक बोथरा ने किया. सर्वश्री सुनील सरोदे, सीए. डी. डी. खंडेलवाल, सीए आर. आर. खंडेलवाल, सीए जे. एस. खंडेलवाल, सीए अनुपमा लढ्ढा, एड जे. एन. शर्मा, एड. आर. डी. चांडक, एड. आर. एस. लढ्ढा, चेंबर अध्यक्ष विनोद कलंत्री, सीए. गोविंद कलंत्री, आर. एच. सोनी, नितिन चेंडूलकर, प्रा. अंबादास मोहिते, एकनाथ पावडे, सोपान सोलंके, नवीन चोरडिया, कवरिलाल ओस्तवाल, अरुण कडू, एड. गौरव लुनावत, जीतेश जैन, अंकेश चोरडिया, सुधीर पोहनकर, मनोज जैन, प्रदीप जैन, स्वप्निल जैन, पल्लवी नेरकर, करुणा दीवान, प्रिया भाले, ए. एस. विरखरे, एस. लोणारे, शिल्पा पाटिल, प्रज्ञा गेडे, अर्चना चव्हाण, अंकुश देशमुख, नीलेश क्षीरसागर, संदीप ठाकरे, प्रफुल्ल गावंडे, ज्योतिबा वाघमारे, खजांची, अक्षय पाचघरे, संजय मनोत, अभिषेक कडू, आर. एस. सोनी आदि अनेक की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button