अमरावतीमहाराष्ट्र

अभिनंदन पेंढारी मित्र परिवार ने किया नवनियुक्त कुलसचिव अविनाश असनारे का सत्कार किया

अमरावती/दि. 24– संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद पर डॉ. अविनाश असनारे की नियुक्ति पर अभिनंदन पेंढारी मित्र परिवार की ओर से बधाई समारोह का आयोजन कर उनका सत्कार किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुक बुलिदान राठी विद्यालय के अध्यक्ष पुरूषोत्तम मुंदडा ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रुप में सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता अनिल सुराणा, वरिष्ठ काँग्रेस नेता दीपक हुंडीकर, कैप्टन दिलीप ठाकरे, महेंद्र देशमुख, प्रो. बाबुराव अंभोरे, विनोद गुड्दे उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजक अभिनंदन पेंढारी ने कार्यक्रम के आयोजन व अविनाश असनारे के किये हुये कार्यो की जानकारी उपस्थितो को दी. पश्चात अभिनंदन पेंढारी एवं अतिथियों द्वारा अविनाश असनारे का शाल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ, मोतियों की माला एवं सम्मान पत्र देकर सत्कार किया गया. इस समय अभिनंदन पेंढारी ने कहा कि, अविनाश यह निलकंठ मंडल के सभासद है और क्रीडा, व्यायाम, शिक्षण, सामाजिक क्षेत्र में वे हमेशा आगे रहे है. दीपक हुंडीकर ने असनारे परिवार के शानदार काम की समीक्षा की. स्व. मुकुंदाभाऊ एवम रमाताई असनारे की परंपरा और मार्गदर्शन की विरासत के साथ अविनाश काम कर रहे हैं. उन्होंने समय-समय पर विश्वविद्यालय में उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक पूरा किया. इस अवसर पर प्रो. बाबुराव अंभोरे, गणेश भोरे, महेंद्र देशमुख, विनोद गुड्दे, अनंत साऊरकर, कॅप्टन दिलीप ठाकरे, मनीष पावड़े ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी. सत्कार मूर्ति अविनाश असनारे ने पुरस्कार के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, साक्षरता के लिए भाऊसाहेब पंजाबराव देशमुख की चॉक, (खडू) समाज मुक्ति के लिए संत गाडगेबाबा की झाड़ू और जनजागरण के लिए संत तुकडोजी महाराज की खंजिरी का ऐतिहासिक दान अमरावती जिला की ऐतिहासिक देणगी है. मुझे मेरा पुरस्कार मिलने पर जो सत्कार किया उससे मुझे नई ऊर्जा मिली है. आगे भी मै अच्छे काम करता ऱहूंगा. कार्यक्रम के अध्यक्ष पुरूषोत्तम मुंदड़ा ने कहा कि, शिक्षा के बिना मानव विकास नहीं होता और यह कार्य अविनाश कर रहा है और उसके लिए यह नियुक्ति होना गर्व की बात है. इस अवसर पर वरिष्ठ महिला एथलीट नंदाताई सोनुने को भाला फेंक, सांगाजप में कांस्य पदक श्रीलंका में 37 वें अंतर्राष्ट्रीय खेल मे प्राप्त करने पर उनका सन्मान किया गया. कार्यक्रम का संचालन अभिनंदन पेंढारी ने किया तथा आभार प्रदर्शन जगदीश सायशीकमल ने किया. इस अवसर पर अविनाश असनारे की पत्नी ओजस्विनी, आकांक्षा असनारे, माधव जोगलेकर, बद्रे, महेंद्र देशमुख, शिरभाते, गणेश भोरे सहित अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button