अमरावती/दि.13– सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 वीं और कक्षा 10 वीं के नतीजे गत रोज घोषित हुए. जिसमें प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अभ्यासा इंग्लिश स्कूल ने अपने उत्कृष्ट नतीजों की परंपरा कायम रखी है. शाला के कक्षा 12 वीं के 5 विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में हैं तथा 10वीं के 10 विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में हैं. शाला का नतीजा 100 प्रतिशत लगा है.
कक्षा 12वीं में प्रथम क्रमांक पर अथर्व वानखडे तथा 10वीं में श्रेयस दमके प्रथम क्रमांक पर हैं. शाला के श्रेयस दमके ने 98 प्रति., गौरव दिघडे 93 प्रति., गुंजन खंडारे 93, झुनेरा शेख 92, यश राठोड 92, सतचित ढवले 91, सम्यक टोपले 90, मंजिरी कु रालकर 89, रेवती कांबले 88, सार्थक ठाकरे 86, केशव नागे ने 85 प्रतिशत अंक लेकर मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज करवाया है. अपनी सफलता का श्रेय सभी विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को दिया है. शाला की मुख्याध्यापिका कांचन गावंडे ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. एकेडमी प्रमुख प्रवीण ठाकरे ने विद्यार्थियों की सराहना की उसी प्रकार शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भी सभी सफल विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है.