अमरावतीमहाराष्ट्र
नरसिंह संकटमोचन हनुमान मंदिर में अभिषेक और हवन

अमरावती-स्थानीय नरसिंह संकटमोचन हनुमान मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन बडे ही धूमधाम से किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पंचामृत अभिषेक से हुई. जिसमें भगवान श्रीराम का विधिवत स्नान और पूजन किया गया. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन संपन्न हुआ, जिससे संपूर्ण वातावरण पवित्र और आध्यात्मिक उर्जा से भर गया. श्रीराम जन्म के मुहूर्त पर भक्तों ने आरती के साथ उल्लास मनाया और मंदिर परिसर में भक्ति की लहर दौड़ पड़ी. इस विशेष आयोजन में मदन मोहन जी महाराज की उपस्थिति रही, जिन्होंने राम कथा और आशीर्वचन से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया. कार्यक्रम का आयोजन इंद्रपाल चौधरी परिवार की ओर से किया गया, जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. सभी भक्तों को प्रसाद स्वरूप फल, मिठाई और पंचामृत वितरित किया गया.