अमरावती

तपोवनेश्वर में अभिषेक, पूजा हेतु उमडा रैला

प्रकृति की गोद में बसा है महादेव का संस्थान

*सीतारामगिरी महाराज की समाधी
अमरावती/दि.18– चांदूर रेलवे रोड पर बोडना स्थित तपोवनेश्वर महादेव संस्थान में भाविकों की तडके से भीड रही. इस शिवलिंग की अपनी विशेषता है. जिसका दुग्धाभिषेक, रुद्राभिषेक और जलाभिषेक करने की यहां के परमभक्तों में बडी होड महाशिवरात्रि के मौके पर आज देखी गई. भक्तों की कतार लग गई थी. इस अंदाज में लोग उमडे ऐसे ही संस्थान ने भी विविध आयोजन एवं धर्म अनुष्ठान रखे. बीड के आचार्य देवाजी लिमकर महाराज प्रमुख कार्यक्रम व होम हवन हेतु यजमान रहे.
संस्थान के अध्यक्ष अनिल भोजराज साहू और सभी पदाधिकारी साहबराव ठाकरे, नीलेश कुबडे, लच्छूराम पवार, प्रवीण सावले, हरीभाउ बाहेकर, रवि पंजापी, रामचंद्र गुप्ता, रुपचंद खंडेलवाल, दिलीप ठाकरे, राजेश आंचलिया, विट्ठलसिंग पवार, संजय शाहणे, प्रमोद बंड, बलराम खेमानी, विनायकराव फुटाणे आदि के मार्गदर्शन में महाशिवरात्रि उत्सव जोरदार चल रहा है.
* रुद्राभिषेक शानदार
आज तडके 4 बजे महाशिवरात्रि उपलक्ष्य दुग्धधारा और रुद्राभिषेक किया गया. जिसके यजमान सुनील साहू, अतुल गुप्ता, विनय बनसोड, रामचंद्र गुप्ता, रवि पंजापी रहे. सभी ने अर्धागिनी के साथ अभिषेक और आरती-पूजन किया. पूरा परिसर हर-हर महादेव और शिवशंभू के जयकारे से गूंज उठा था. पुरुष सूक्त भी गाया गया. मध्यान्ह आरती के यजमान नवल पवार और विजय बनसोड रहे. तीसरे प्रहर में राजेश आंचलिया, रुपचंद खंडेलवाल, चौथे प्रहर में सागर महेश गुप्ता, श्रीकांत गुप्ता, विनायक फुटाणे, लच्छूराम पवार, राहुल जतारिया ने श्री शंकराय नम:, श्री महेश्वराय नम: और श्री रुद्राय नम: का जाप करते हुए अभिषेक किया. कल रविवार 19 फरवरी को दोपहर 3 बजे से श्री रामचरित मानस मंडल बडनेरा व्दारा सुंदरकांड पाठ होगा. उसके यजमान गुलराज आहूजा हैं.

Related Articles

Back to top button