रानी सती दादीजी का त्रिवेणी संगम जल से जलाभिषेक
सतीधाम दादी परिवार एवं अग्रवाल सखी मंच का आयोजन

अमरावती/दि.22-श्री रानी सती दादीजी का 20 मार्च को दोपहर 1 बजे त्रिवेणी संगम जल से जलाभिषेक किया गया, जिसमें सभी भक्तों ने मां जगदंबा स्वरूप रानी सती दादीजी का मंत्रोंचार से जल अभिषेक का आनंद लिया.
जलाभिषेक के लिए त्रिवेणी जल यह महाकुंभ प्रयागराज से सीमा चौबे ने लाया था. अभिषेक मंत्र उच्चार सतीधाम मंदिर के पंडितजी शिवनारायण पांडे के द्वारा किया गया. अभिषेक के बाद मंगल पाठ शुरू किया गया. मंगल पाठ को पढ़ने के लिए इटारसी से हेमा पुरोहित अपने टीम के साथ में पधारी. उनके साथ अमरावती के प्रसिद्ध गायक डॉ. दीपक चौधरी ने साथ दिया. ढोलक राजेश तुपौने, ऑक्टोपैड संतोष मानकर, की-बोर्ड पर हितेश महुलकर आदि ने साथ दिया. मंगल पाठ में सर्वोत्तम श्री गणेश वंदना ‘मारा कीर्तन में रस बरसाओ…..’ के साथ की गई. पितरजी महाराज को भी मनाया गया, साथ ही मां जगदंबा का भी आवाहन किया गया. ‘आओ मां आओ मां जगदंबा…’ के साथ मंगल पाठ प्रारंभ किया गया. दादीजी के जन्म प्रसंग में सभी महिलाओं ने थिरकर आनंद लिया.