आदर्श गुप्ता हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार अभिषेक साहू गिरफ्तार
पकडे गये आरोपियों की संख्या चार हुई

अमरावती/दि.5 – नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के कडबी बाजार में रविवार की शाम 7 बजे मसानगंज निवासी आदर्श राजेश गुप्ता 27 की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में नागपुरी गेट पुलिस ने दूसरे दिन कैलास साहू, पंकज साहू और शैलेश साहू नामक तीन सगे भाईयों को बडनेरा शहर के अलमास गेट जुनी बस्ती से गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मुख्य सूत्रधार अभिषेक साहू फरार था. उसे मंगलवार 4 मार्च की शाम नागपुरी गेट के डीबी स्क्वॉड के दल ने नवसारी परिसर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
बता दें कि, कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते आदर्श गुप्ता की रविवार की शाम 7 बजे कडबी बाजार परिसर में पीछा कर चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद काफी तनाव निर्माण हो गया था. सोमवार 3 मार्च को सुबह 11 बजे पुलिस बंदोबस्त में मृतक का पोस्टपार्टम किया गया था. साथ ही विविध दल गठित कर आरोपियों की तलाश शुरु की गई थी. सोमवार को दोपहर में नागपुरी गेट के थानेदार हनुमंत उरलागोंडावार के मार्गदर्शन में डीबी स्क्वॉड के दोनों दल ने बडनेरा जुनी बस्ती से शैलेश साहू, पंकज साहू व कैलास साहू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. लेकिन इस प्रकरण का मुख्य सूत्रधार अभिषेक साहू फरार था. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को नागपुरी गेट पुलिस ने तगडे बंदोबस्त में स्थानीय न्यायालय में पेश कर 7 मार्च तक पुलिस रिमांड पर लिया. फरार आरोपी अभिषेक साहू की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी थी. आरोपी नवसारी परिसर में छिपा रहने की जानकारी मिलते ही डीबी स्क्वॉड के दल ने जाल बिछाकर उसे पकडने में सफलता प्राप्त की. आज इस आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है.