
अमरावती/दि.21-प्रसिद्ध उद्योजक, समाजसेवी तथा मिलनसार व्यक्तित्व के धनी चंद्रकुमार उर्फ लप्पीभैया मधुसूदन जाजोदिया का जन्मदिन बुधवार 22 मई को सामाजिक, धार्मिक कार्यों के साथ मनाया जाएगा. जन्मदिन के उपलक्ष्य में अभिष्टचिंतन समारोह का आयोजन 22 मई को शाम 7 से रात 11 बजे तक खंडेलवाल लॉन, तापडिया मॉल के सामने, बडनेरा रोड पर किया है. इस अवसर पर संतों का तुलादान भी किया जाएगा. इसके साथ ही कई सामाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. समारोह में आमंत्रितों से उपस्थित रहने का आह्वान लप्पी जाजोदिया मित्र परिवार की ओर से किया गया है.