अमरावती

अभ्यासिका इमारत गांव की ही पुरानी शाला की जगह पर ही बनाई जाए

खिरसाना के विद्यार्थियों की प्रशासन से मांग

नांदगांव खंडेश्वर दि.२९– सांसद आदर्श दत्तक ग्राम योजना अंतर्गत केन्द्रीय मंत्री पियूषजी गोयल की निधि से मंजूर हुई अभ्यासिका की इमारत नांदगांव खंडेश्वर तहसील के खिरसाना झोपडपट्टी पर न बनाकर गांव की ही पुरानी शाला की जगह पर बनाई जाए, ऐसी मांग खिरसाना निरसाना के युवा विद्यार्थियों ने की है.
कोरोना की पृष्ठभूमि पर शहर के स्थानों पर अभ्यासिका बंद होने के कारण तथा सार्वजनिक यातायात के कारण परेशान विद्यार्थियों को गांव में ही स्पर्धा परीक्षा के अभ्यास के लिए अभ्यासिका खिरसाना में झोपडपट्टी क्षेत्र में स्थापना के लिए कुछ स्वार्थी समाजसेवको का आग्रह है. किंतु झोपडपट्टी क्षेत्र का वातावरण यह अभ्यासिका शुरू करने के लिए अनुकूल न होने से समाजसेवा के नाम पर राजनीति के लिए बनाई जानेवाली अभ्यासिका इमारत के लिए खिरसाना विद्यार्थी युवको ने विरोध दर्शाया है. इस अभ्यासिका इमारत का निर्माण कार्य खिरसाना गांव के पुरानी शाला की जगह किया जाए, ऐसी मांग स्थानीय प्रशासन से एक निवेदन द्वारा की गई है.

Related Articles

Back to top button