अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आबिटकर ने कहा-उत्साही डॉक्टर्स की टीम प्रशंसा की पात्र

आधी रात को स्वास्थ्य मंंत्री सुपर स्पेशालिटी में

* भरपूर फंड और उपकरण देने का वादा
* व्यवस्था और उपचार पर जताया संतोष                                                                                                                  अमरावती/ दि. 24-आधी रात को बडे- बडे कार्यकर्ता और पदाधिकारी नींद में चले जाते हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर इसके अपवाद रहे. अपने मेलघाट दौरे के लिए आधी रात को नागपुर से बाय रोड अमरावती आने के बाद भी होटल या सर्किट हाउस के कक्ष में जाकर आराम फरमाने की बजाया उन्होंने विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल के अवलोकन का अपना महत कार्य पूर्ण करने की सोची. वे अपने मातहत अधिकारियों संग अस्पताल पहुंच गये. उन्होंनें चाव से अस्पताल की सभी व्यवस्था देखी. विशेषकर आंकडों से प्रभावित हुए. उन्होंने सुपर के डॉक्टर्स की टीम को इन्थोजिएस्टिक (उत्साही) टीम निरूपित कर पीठ थपथपाई. जिला प्रशासन को सभी सुविधाएं अस्पताल को उपलब्ध करवाने के निर्देश हाथोहाथ दिए.् बता दे कि इस समय आरडीसी अनिल भटकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बनसोड, जिला शल्य चिकित्सक दिलीप सौंदले, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे, विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे और अन्य अफसरान मौजूद थे. इतना ही नहीं तो मध्यरात्रि 12 बजे रहने पर भी सुपर का संपूर्ण स्टाफ मौजूद था.
क्या बात कर रहे, 51 ट्रांसप्लांट !
सुपर के अधीक्षक अमोल नरोटे ने अस्पताल में हो रही शल्यक्रिया और बडे और जटिल ऑपरेशन्स की जानकारी दी. आंकडे सुनकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. आबिटकर ने थोडा आश्चर्य जताया. उन्होंने मूत्रपिंड प्रत्यारोपण के 51 सफल ऑपरेशन हो जाने पर सहसा विश्वास नहीं किया. तथापि जानकारी लेना जारी रखा. हास्पिटल की साफ सफाई से जरूर प्रभावित हुए.
आयसीयू में देखा मरीज
युवा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. आबिटकर ने समय का पूरा भान रखते हुए आयसीयू में स्वास्थ्य लाभ ले रहे प्रत्यारोपण के रूग्ण दीपक को खिडकी के शीशे से देखा. उसी प्रकार अन्य दाखिल मरीजों को भी देखा. किसी को जगाने की मनाही उन्होंने ही कर रखी थी.
जिला प्रशासन को निर्देश
शिवसेना नेता स्वास्थ्य मंत्री ने जिला प्रशासन को सुपर की सभी जरूरी डिमांड फौरी तौर पर मान्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में अनेक जटिल सर्जरी हो रही है. इसलिए फेज- 3 के लिए आवश्यक उपकरण, इन्फ्रास्ट्रक्चर, मैन पॉवर, मटेरियल, दवा सप्लाई सभी 5 मुद्दे तत्परता से पूर्ण करने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य मंत्री ने सुपर को फंड की कमी नहीं होने देने का वादा किया.

* कर्मचारियों का निवेदन स्वीकारा
स्वास्थ्य मंत्री के सुपर अस्पताल पहुंचने की भनक चिकित्सकों को लगी. उसी प्रकार अस्पताल के 113 कर्मचारियों ने भी प्रकाश आबिटकर से भेंट कर अपना निवेदन दिया. आबिटकर ने गत 6 माह के प्रलंबित बिल को तत्काल पूर्ण करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कर्मचारियों की वेतनवृध्दि के बारे में नीतिगत निर्णय की बात कही.

* 1500 चिकित्सकों की भर्ती
प्रकाश आबिटकर ने बताया कि शीघ्र प्रदेश में 1500 चिकित्सकों की भर्ती की जायेगी. बेशक अमरावती संभाग में भी डॉक्टर्स नियुक्त होंगे. उन्होंने डॉक्टर्स और कर्मचारियों की कमी के कारण शासकीय स्वास्थ्य सेवा में कमी की बात को मान्य किया.

Back to top button