पुरूषों में समर्थ और महिलाओं में साई क्रीडा मंडल रहा विजेता
समर्थ और एकवीरा क्रीडा मंडल के बीच हुआ रोमांचक फाइनल मैच
* महिलाओं में नागपुर की मराठा लान्सर को काटोल की साई विदर्भ टीम के बीच हुआ मुकाबला
* नागपुर के एकलव्य क्रीडा मंडल और मराठा लान्सर टीम रही उपविजेता
* देर रात तक चले मैच का हजारों खेल प्रेमियों ने लिया आनंद
चांदुर रेल्वे/ दि.28– जयहिंद क्रीडा प्रसारक मंडल चांदुर रेल्वे द्बारा आयोजित राज्यस्तरीय पुरूष व महिला कबड्डी स्पर्धा के हर मैच को देखने हजारों की संख्या में खेलप्रेमी मैदान पर पहुंचे. तीन दिवसीय इस कबड्डी स्पर्धा के सेमी फाइनल और फाइनल मैच रविवार को खेले गए. पुरूषों के फाइनल मैच में अमरावती के समर्थ क्रीडा मंडल ने नागपुर के एकलव्य क्रीडा मंडल को पराजित किया. वही महिलाओं में काटोल की साई क्रीडा मंडल ने नागपुर की मराठा लान्सर को हराया. इस तरह पुरूषों में समर्थ क्रीडा मंडल और महिलाओं में साई क्रीडा मंडल की टीम विजेता रही. वहीं एकलव्य क्रीडा मंडल नागपुर और मराठा लान्सर नागपुर की टीम उपविजेता रही.
पिछले तीन दिनों से यहां चल रही राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा में रविवार को पुरूषों के सेमीफाइनल राउंड में साहिल स्पोटर्स विदर्भ और एकलव्य क्रीडा मंडल के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में नागपुर के एकलव्य ्रक्रीडा मंडल की टीम ने साहिल स्पोटर्स विदर्भ को 6 अंकों से पराजित कर दिया. वहीं दूसरा सेमी फाइनल मैच मराठा लान्सर और अकोला की टीम के बीच हुआ. इस मैच में नागपुर के मराठा लान्सर ने अकोला की टीम को 7 अंकों से पराजित किया. वहीं महिलाओं की टीम में फाइनल में नागपुर की मराठा लान्सर और काटोल की साई विदर्भ क्रीडा मंडल की टीम पहुंची.
देर रात तक चले दोनों टीमों के फाइनल मुकाबले काफी रोमांचक हुए. पुरूषों के अमरावती समर्थ क्रीडा मंडल और नागपुर के एकलव्य क्रीडा मंडल के बीच हुए कांटे के मुकाबले में अमरावती के समर्थ क्रीडा मंडल ने जीत हासिल की. वहीं महिलाओं के फाइनल मैच में काटोल की साई क्रीडा मंडल ने जीत हासिल की. उन्होंने नागपुर की मराठा लान्सर टीम को पराजित किया. इस तरह इस राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा में पुरूषों मेें समर्थ क्रीडा मंडल अमरावती विजेता और नागपुर की एकलव्य क्रीडा मंडल उपविजेता तथा आर्वी की शिवराज स्पोर्टिंग क्लब व साई स्पोर्टिंग विदर्भ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही. इसी तरह महिलाओं में काटोल की साई क्रीडा मंडल विजेता और नागपुर की मराठा लान्सर उपविजेता रही. वही उमरेड की रविन्द्र क्रीडा मंडल व अकोला की प्रशिक्षण केन्द्र टीम तृतीय स्थान पर रही. पुरूषो में विजेता टीम को 55 हजार 555 रूपये नकद व बालासाहेब आंबेडकर ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 33 हजार 333 रूपये नकद व बालासाहेब आंबेडकर ट्रॉफी व तृतीय विजेता टीम को 22 हजार 222 रूपये नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया. इसी तरह महिला विभाग में विजेता टीम को 35 हजार 333 रूपये नकद व बालासाहेब आंबेडकर ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 25 हजार 222 रूपये नकद व बालासाहेब आंबेडकर ट्रॉफी तथा तृतीय स्थान पर रही टीम को 15 हजार 111 रूपये नकद व ट्रॉफी प्रदान की गई. पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में उद्योजक दिलीप जिरासे व कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष राममिलन साहू, मंडल के अध्यक्ष निलेश विश्वकर्मा उपस्थित थे. इस समय निलेश विश्वकर्मा के हाथों कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष राममिलन साहू का 25 हजार रूपये नकद, शाल व श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया. इसी तरह इस राज्यस्तरीय स्पर्धा में अंपायर के रूप में अपनी सेवा प्रदान करनेवाले राम पांडे, राजू उज्जैनकर, अनिसभाई जानवानी, डॉ. गणेश वर्हाडे, प्रशांत शिरभाते, राम गोंडाणे, अनिल धुर्वे, मिनेश शिंदे, बेबीनंदा लांडे, उषा मेश्राम, कमला वानखडे, चंदु उके, राजा तरडे, कृष्णा अग्रवाल, नंदु यादव, वेदिका सोलंके, स्मिता बनसोड, संदीप देशमुख, वेदांत म्हस्के, आशीष राउत, पदमाकर देशमुख, सतीष डफले, सुभाष चव्हाण, देविका का सत्कार किया गया.
स्पर्धा को सफल बनाने में मंडल के अध्यक्ष निलेश विश्वकर्मा, पंकज वानखडे, नितीन देशमुख, प्रशांत बोबडे, श्रीकांत भोयर, राजीक शेख, विक्की आसोले, राजीक पठान, विनोद वानखडे, केशव केने, प्रवीण खडेकर, प्रवीण मोहोड, प्रशांत म्हस्केे, अमोल गवली, सुनील सोनोने, राजेश सराफी, मिथून खोडके, संदीप गंगन, बुरहान बोरा, रोशन जालान, सुनील वादवानी, चेतन भूत आदि ने अथक परिश्रम किया.
* व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए गए
जयहिंद क्रीडा प्रसारक मंडल द्बारा आयोजित इस राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा में पुरूषों में अमरावती के समर्थ क्रीडा मंडल के खिलाडी आकाश चव्हाण को मेन ऑफ दी सिरीज के रूप में स्पोटर्स साइकिल प्रदान की गई. वही मेन ऑफ दी मैच रहे नागपुर के एकलव्य क्रीडा मंडल के वंश मुदलीयार को होम थिएटर व शनिवार के मैच में मेन ऑफ दी मैच रहे साई स्पोटर्स क्लब के कुणाल जाधव को मोबाइल प्रदान किया गया. वहीं महिलाओं में वुमन ऑफ दी सिरीज नागपुर के मराठा स्पोर्टिंग क्लब की क्षितिजा साखरकर, वुमन ऑफ दी मैच साई स्पोर्टिंग क्लब नागपुर की तनु श्री ठाकरे तथा वुमन ऑफ दी सेटर्डे उमरेड की हर्षा खडसे रही.
* पत्रकारों को किया सम्मानित
रविवार को स्पर्धा के अंतिम दिन दीप प्रज्वलन कर स्पर्धा की शुरूआत की गई. शुरूआत में चांदुर के पत्रकार प्रभाकर भगोले, अभिजीत तिवारी, गुड्डू शर्मा, रविन्द्र मेंढे, अमोल गवली, निशिकांत देशमुख, बंडु आठवले, उत्तमराव गावंडे, राजेश सराफी, इरफान पठान, राजू शिवणकर, रवि कलाने, शहजात खान, मनीष सुने, मंगेश बोबडे, राहुल देशमुख, व्यापारी साजित जानवानी, राजू वर्हाडे, अजगर बोहरा, हुसैन बोहरा, संजय ठाकुर, संजय जैन, मनीष वालदे, क्रांतिसागर ढोले, संकेत शेलके, डॉ. सागर वाघ, डॉ. बोबडे आदि को मंडल के अध्यक्ष निलेश विश्वकर्मा के हाथों सम्मानित किया गया. संचालन प्रवीण मोहोड व अमोल गवली ने किया.