अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – १० लाख जनसंख्या रहनेवाले महानगर अमरावती महानगर पालिका का कामकाज अब ठप्प पडऩे का डर है. मनपा के लगभग १ हजार ५२ पद रिक्त है. इसमें हर माह ४ से ५ की संख्या में वृध्दि होती है. महापालिका में नियमित कर्मचारियों की बहुत कमी है. ४०० से अधिक ठेकेदार कर्मचारियों की ओर से सभी महत्वपूर्ण काम किए जाने की मजबूरी मनपा प्रशाासन की है. रिक्त पद भरने के संबंध में सभी चुप है. जिसके कारण अगले कुछ दिनों में महापालिका की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की संभावना नकारी नहीं जा सकती.
अमरावती मनपा की आस्थापना पर अ वर्ग के-३१, ब वर्ग के -२०, क वर्ग के ७०२ व ड वर्ग संवर्ग के १६३८ ऐसे २३६१ पद मंजूर है. परंतु प्रत्यक्ष में मनपा में १३३९ इतने नियमित अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत है. शेष १०५२ पद खाली ही है. रिक्त रहनेवाले पदों में से संवर्ग अधिकारियों के १४ पद ब संवर्ग के-८, क वर्ग के ३१४ तथा ड वर्ग संवर्ग के ७१६ पद खाली है. हर माह ५ से ६ कर्मचारी सेवानिवृत्त होने से रिक्त पदों की संख्या यह हर माहे बढ जाने का मनपा कार्यालय अधीक्षक अलोडे ने मीडिया को बताया. महापालिका में एक ओर नियमित कर्मचारियों की संख्या में बहुत कमी हो रही है तथा दूसरी ओर ठेकेदार कर्मचारियों की भर्ती दिनों दिन बढ़ जाने से पूरा कारभार ठेकेदार कर्मचारियों के हाथों सौंपे जाने का भय व्यक्त किया जा रहा है. तत्काल मनपा में इंजीनियर, स्वास्थ्य निरीक्षक से लेकर वाहन चालक पद पर ४०० से अधिक ठेकेदार कर्मचारी कार्यरत है.
-
मनपा के मंजूर, कार्यरत व रिक्त पद
गुट मंजूर पद कार्यरत पद रिक्त पद
अ ३१ १७ १४
ब २० १२ ०८
क ७०२ ३८८ ३१४
ड १६३८ ९२२ ७१६
कुल २३९१ १३३९ १०५२