अमरावतीमुख्य समाचार

टीईटी के करीब 500 अभ्यर्थियों के परिणाम भी बदले

पेपर लीक मामले में और दो आरोपी पुणे पुलिस के हत्थे चढे

* करोडों रूपयों के आर्थिक व्यवहार होने की संभावना

पुणे/दि.21- शिक्षक पात्रता यानी टीईटी परीक्षा के पेपर लीक करने के साथ ही परीक्षा संबंधी कार्यों में बडे पैमाने पर गडबडियां करनेवाले एक बडे रैकेट का पुलिस द्वारा खुलासा किया गया है और इस मामले में पुलिस ने और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें अश्विनकुमार व सुखदेव ढेरे का समावेश है. इन दोनों आरोपियों पर आवेदकों के परीक्षा परिणाम बदलने, प्रश्नपत्रिका में फेरफार करने तथा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को झूठे प्रमाणपत्र देने जैसे विभिन्न आरोप है. इन दोनों में से अश्विनकुमार को बंगलुरू जाकर गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के मुताबिक इन दोनों आरोपियों ने करीब 500 आवेदकों के परीक्षा परिणाम बदले है. जिसके लिए करीब 5 करोड रूपयों का आर्थिक लेन-देन किये जाने की संभावना है. साथ अब टीईटी सहित म्हाडा व सैन्य भरती की परीक्षा में भी बडे पैमाने पर आर्थिक गडबडियां होने और इसके पीछे एक बडा रैकेट कार्यरत रहने की जानकारी सामने आ रही है. बता दें कि, पुणे पुलिस इससे पहले परीक्षा परीषद के आयुक्त तुकाराम सुपे को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किये जाते ही पहले 90 लाख और बाद में 2 करोड रूपये की बेहिसाबी संपत्ति आयुक्त सुपे के यहां से जप्त हुई थी. वहीं आज इस मामले में पुलिस ने और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन पर प्रश्नपत्रिकाओं व परीक्षा परिणाम में बदलाव करने तथा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को झूठे प्रमाणपत्र देने के आरोप है.

Related Articles

Back to top button