अमरावती

नवंबर में औसत से अधिक तापमान

किसी भी जिले में बारिश, ओलावृष्टि नहीं

* मौसम विभाग का अंदाज
अमरावती/दि.2– नवंबर में सामान्य रुप से जो तापमान रहता है, उससे इस बार थोडा अधिक रहने की संभावना है. हवाएं बहुत शीतल नहीं रहेगी. इसकी वजह हवाओं का पैटर्न है. फिलहाल पूर्व से उत्तर की तरफ जाती हवाओं की जानकारी मिल रही है. जिससे न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रह सकता है, यह जानकारी मौसम विशेषज्ञ सुनील कांबले ने दी. उन्होंने बताया कि इस माह प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश या ओलावृष्टि की संभावना नहीं है.

अमरावती को लेकर उन्होंने अंदाज जताया कि दिन में अधिकतम तापमान 30 डीग्री रह सकता है. न्यूनतम 16 डीग्री का अनुमान है. सबसे कम पारा 13 डीग्री तक जाने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 34 डीग्री तक जा सकता है. पिछले वर्ष समान ही नवंबर माह रहने की संभावना जताते हुए कांबले ने बताया कि आधा डीग्री अधिक दर्ज होने की आशा है. फिर वह अधिकतम हो या न्यूनतम.

Back to top button