अमरावती

70 दिनों से फरार आरोपी धरा गया

हत्या का प्रयास करने के बाद से फरारी काट रहा था.

* यास्मीन नगर, जिशान अस्पताल के पास की घटना
अमरावती/ दि.22– नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के यास्मीन नगर, जिशान अस्पताल के पास 9 जनवरी 2022 की रात अपनी बहन से मिलने गए साहिल खान पर आरोपी अब्दुल नदीम व रिजवान खान ने विवाद कर जानलेवा हमला किया था. इस मामले में शामिल रेयाज खान को गिरफ्तारी के बाद जमानत पर छोडा गया. परंतु पिछले 70 दिनों से फरार नदीम को पुलिस ने आखिर गिरफ्तार कर लिया. उसे अदालत ने कल बुधवार तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये हेै.
अब्दुल नदीम (22, जमील कॉलोनी) यह दफा 307 के तहत नामजद 70 दिनों से फरार गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम हेै. जानकारी के अनुसार साहिल खान रउफ खान अपनी मोटरसाइकिल से बहन से मिलने के लिए यास्मीन नगर के जिशान अस्पताल पहुंचा. रात 9.30 बजे आरोपी अब्दुल नदीम व रियाज खान ने साहिल के साथ विवाद किया. इतना ही नहीं तो, धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने का प्रयास किया. इस मामले में रियाज खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल जमानत पर रिहा है, मगर 70 दिनों से फरार अब्दुल नदीम उसके जमील कॉलोनी स्थित निवास स्थान में है, ऐसी गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने निजी वाहन से जमील कॉलोनी जाकर बडे ही चालाकी के साथ अब्दुल नदीम को गिरफ्तार किया. अब्दुल नदीम को अदालत में पेश करने पर अब्दुल नदीम को 23 मार्च तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है.

Back to top button