अब्दूल आकीब हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार
बहन से रिश्ता तोडने पर की गई थी हत्या

* क्राइम ब्रांच यूनिट-1 के दल ने कारागृह के बाहर जाल बिछाकर दबोचा
अमरावती/दि.3– बहन के साथ सगाई होने के बाद शादी से इंकार किए जाने के कारण तीन से चार नाबालिग और एक वयस्क आरोपी ने सितंबर 2024 में राजापेठ पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले प्रभादेवी मंगल कार्यालय के पास अब्दुल आकीब की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के फरार चौथे आरोपी को बुधवार 2 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया. यह आरोपी पिछले 5 महीने से फरार था. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम लालखडी निवासी शेख अरशद शेख हनीफ है.
जानकारी के मुताबिक मुख्य नाबालिग आरोपी की बहन के साथ मृतक अब्दुल आकीब की सगाई हुई थी. लेकिन सगाई के कई दिनों बाद अब्दुल आकीब ने रिश्ता तोड दिया. इस कारण 3-4 नाबालिग और शेख अरशद शेख हनीफ 22 सितंबर 2024 को आकीब को समझाने के लिए घर से कोंडेश्वर इलाके के पुराने बाईपास पर लेकर गए थे. इसके बाद सभी प्रभादेवी मंगल कार्यालय के पास में एक चाय की टपरी पर पहुंचे. यहां पर बातचीत के दौरान विवाद गरमा गया और तीनों आरोपियों ने चाईना चाकू निकालकर अब्दुल आकीब पर वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद राजापेठ पुलिस व अपराध शाखा ने हत्याकांड के तीनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. शेख अरशद विगत 5 माह से फरार था. बुधवार 2 अप्रैल को न्यायिक हिरासत में बंद आरोपी से मिलने के लिए शख अरशद के मध्यवर्ती कारागृह के पास आने की गोपनीय सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच यूनिट-1 के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव ने एपीआई मनीष वाकोडे, कांस्टेबल सतीश देशमुख, फिरोज खान, सचिन बहाले, अलीमउद्दीन खतीब, सूरज चव्हाण, निवृति गेडाम के साथ जाल बिछाकर शेख अरशद को कारागृह के पास पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया और राजापेठ पुलिस के हवाले कर दिया.