अमरावती

प्राणघातक हमले का फरार आरोपी गिरफ्तार

दो साल से पुलिस को दे रहा था चकमा

अमरावती/दि.9 – प्राणघातक हमले के डेढ वर्ष से फरार रहने वाले आरोपी को गाडगे नगर पुलिस ने मांडवा झोपडपट्टी से गिरफ्तार किया है. अक्षय संजय गवई यह गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. वह पुलिस रिकॉर्ड पर शातिर अपराधी है. इस बीच उसने लाल रंग की ज्यूपिटर वाहन चुराने की कबुली भी पुलिस को दी है. यह वाहन पुलिस ने जब्त किया है. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले, सहायक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले, हेडकाँस्टेबल नरेंद्र ढोबले, गणेश तंवर, जहीर शेख, रणजित गावंडे, राज देविकर, अमित गोफणे, चालक पांडुरंग बुधवंत के दल ने की.

Back to top button