फरार लकडा तस्कर एमपी से गिरफ्तार
परतवाडा/दि.15– मेलघाट में अवैध पेड कटाई कर मध्य प्रदेश में लकडे की तस्करी करनेवाले फरार आरोपी को मध्य प्रदेश के बर्हाणपुर से गिरफ्तार किया गया. लकडा तस्करी प्रकरण में बर्हाणपुर निवासी महेश मोजीलाल पासी को धारणी के सहायक वनसंरक्षक तथा वनपरिक्षेत्र अधिकारी पी. जी. सातारकर, एस. ए. डेहनकर, परिविक्षाधीन वनपरिक्षेत्र अधिकारी शुभम पवार व अन्य वन अधिकारियों के दल ने मंगलवार को कब्जे में लिया. आरोपी के खिलाफ सुसर्दा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत बिबामल सर्कल में अवैध पेड कटाई व अवैध यातायात प्रकरण में मामला दर्ज है.
आरक्षित वनखंड में सागवान तस्करों के गिरोह द्वारा अवैध रुप से प्रवेश कर सागवान पेडों की अवैध रुप से कटाई की गई. घटनास्थल पर ही कुर्हाडी व अन्य साहित्य की सहायता से चिरान लकडा तैयार कर उन्होंने मध्य प्रदेश के बर्हाणपुर में तस्करी की. इस प्रकरण की जांच के दरान 8.77 घनमीटर लकडा और यातायात के लिए इस्तेमाल तीन वाहन वन अधिकारियों ने जब्त किए. तस्करी का 5.20 घनमीटर लकडा महेश मोजीलाल पासी के पास रहने की जानकारी वन अधिकारियों को है. लकडा जब्ती के लिए कार्रवाई जारी है. यह कार्रवाई उपवनसंरक्षक, मेलघाट प्रादेशिक, परतवाडा अग्रीम सैनी के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी पी. जी. सातारकर, आयुष कृष्णा, एस. ए. डेहनकर, वनपाल भुगूल, मेटकर, चव्हाण, तायडे, वनरक्षक कानडे, कांबले, खंडवाये, पवार, नेवारे, मावस्कर, जावरकर, अखंडे, मिलायेकर के दल ने की.