बेनोडा शहीद/दि.21– राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के विचार मर्यादित नहीं हैं. बल्कि समाज सुधार का एक प्रभावी माध्यम हैं. उनके विचार आत्मसात कर समाज सेवा में अपना योगदान दें, ऐसा आवाहन मोर्शी के विधायक उमेश यावलकर ने उपस्थित नागरिको से किया.
विधायक यावलकर राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के 56 वें पुण्यस्मरण समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर बोल रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने संत तुकडोजी महाराज को नमन करते हुए परिसर में एक सभागृह निर्माण किए जाने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम मेंं परिसर के नागरिक, युवक बडी संख्या में उपस्थित थे.