पीडब्ल्यूडी अभियंता से गालिगलौज व मारपीट

सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज

अमरावती /दि.28- सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के शाखा अभियंता श्रेयश प्रवीण शर्मा (33) के साथ भानखेडा से मोगरा मार्ग पर गोविंदा चव्हाण (45, मोगरा) नामक आरोपी ने गालिगलौज करते हुए मारपीट की और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के साथ ही उन्हे ंजान से मारने की धमकी दी. शाखा अभियंता शर्मा की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने गोविंदा चव्हाण के खिलाफ भादंवि की धारा 353, 294 व 504 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी गई है. इस संदर्भ में शाखा अभियंता शर्मा द्बारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि, वे भानखेडा स्थित साइट पर मोगरा के प्रस्तावित काम का सर्वे करने हेतु गए थे, तो उन्हें रास्ते की सीमा में रहने वाली जमीन की खुदाई की हुई दिखाई दी. जिसके बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि, गोविंदा चव्हाण नामक व्यक्ति अपने खेत की मेढ बना रहा है. ऐसे में उन्होंने उक्त जगह सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अंतर्गत रास्ते के लिए रहने की बात कही, तो वहां पर काम कर रहे मजदूरों ने उन्हें कॉलर पकडकर धमकाते हुए वहां से चले जाने के लिए कहा. जिसके बाद वे मोगरा में नये काम का सर्वे करने हेतु गए, तो गोविंदा चव्हाण वहां पर अपने बुलेट पर सवार होकर लाठी लेकर आया और उसने उन पर हमला करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारी तुषार काले सहित गांव के सरपंच को पूरे मामले की जानकारी दी और पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. बडनेरा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button