अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रेम का झांसा देकर दुराचार व ब्लैकमेलिंग

अमरावती/दि.22– स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 40 वर्षीय महिला को सोशल मीडिया के जरिए हुई जान-पहचान के बाद प्रेम का झांसा देकर उससे साथ दुराचार व ब्लैकमेलिंग करने के मामले में पुलिस ने अकोला निवासी राहुल संजय बुंदिले के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.

इस संदर्भ में पीडिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि, अकोला निवासी राहुल संजय बुंदिले ने वर्ष 2023 में उसे फेसबुक के जरिए फे्ंरड रिक्वेस्ट भेजी थी. जिसे उसने स्वीकार कर लिया था. पश्चात दोनों के बीच मैसेंजर पर चैटींग होने के साथ ही मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी और कुछ दिनों बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गये. पश्चात राहुल बुंदिले रहने के लिए अमरावती चला आया और भुतेश्वर चौक में किराये का कमरा लेकर रहने लगा. जहां पर उसने 3 अक्तूबर की सुबह पीडिता को मिलने हेतु बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये. पश्चात राहुल बुंदिले ने गडगडेश्वर मंदिर के पास किराए का कमरा लिया. जहां पर उसने 14 फरवरी की दोपहर 3 बजे पीडिता को बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये. साथ ही उसके कुछ आपत्तिजनक फोटो भी निकाले. जिसे डिलीट करने के लिए 20 हजार रुपयों की मांग की और रकम नहीं देने पर सभी फोटो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी. जिससे घबराकर पीडिता ने खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने भादंवि की धारा 376 (2) (एन), 384, 354 व 506 तथा आईटी एक्ट की धारा 66 व 67 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button