अमरावती

विवाह का प्रलोभन देकर युवती का शोषण

अमरावती/दि.21 – विवाह का प्रलोभन दिखाकर एक युवती का पिछले 4 वर्षों से शारीरिक शोषण करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार मुलत: वाशिम की निवासी यह युवती घर में अकेली रहते समय आरोपी निलेश देवराव सोनोने (28, योगायोग महसूल कॉलोनी, अमरावती) यह वहां आया और उसने युवती से प्यार का इजहार किया, लेकिन युवती ने उसे विवाह की बात की तब निलेश ने उसके साथ विवाह करने की हमी भरी. उसके बाद 28 दिसंबर 2016 को आरोपी निलेश ने युवती को उसके मित्र के घर लेजाकर विवाह का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध प्रस्थापित किये. उसके बाद स्वयं मारने की धमकियां दी. युवती को विवाह का प्रलोभन देकर निलेश बार-बार उसके साथ शारीरिक संबंध प्रस्थापित करता था. इस बीच इस युवती ने अब 4 वर्ष हुए दोनों एक दूसरे के सहवास में रहते हुए भी विवाह क्यों नहीं करता, ऐसा जब कहा तो निलेश ने उसे कोई प्रतिसाद नहीं दिया. अपने साथ धोखाधडी होने की बात युवती के निदर्शन में आने पर इस युवती ने उसकी मां के साथ फे्रजरपुरा पुलिस थाने में जाकर घटना की शिकायत दर्ज की. इस शिकायत पर पुलिस ने निलेश के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच फ्रेजरपुरा पुलिस कर रही है.

Back to top button