अमरावतीमहाराष्ट्र

अभाविप धामणगांव शाखा ने मनाया गुरूपूर्णिमा उत्सव

प्राध्यापकों को शुभेच्छा पत्र दिए गये

धामणगांव रेलवे/दि.27– गुरूपूर्णिमा के निमित्त शहर के प्राध्यापक व शिक्षकों को शुभेच्छा पत्र देकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के धामणगांव शाखा गुरूपूर्णिमा उत्साह से मनाई. धामणगांव तथा जिले के सभी विस्तार केन्द्र पर शाला कनिष्ठ और वरिष्ठ महाविद्यालय के 102 प्राचार्य, प्राध्यापक और अध्यापकों से आदरपूर्वक भेंट कर उन्हे ग्रीटिंंग्स दिए गये. सामाजिक गतिविधियों और आागामी शिक्षा सत्र को लेकर भी इस समय चर्चा की गई. प्रांत सहमंत्री आर्या पाचखेडे की कल्पनाशीलता से यह आयोजन किया गया. जिसमें जिला संयोजक वृषभ गोहने, धामणगांव रेलवे नगर मंत्री श्रवण देशपांडे, नगर सहमंत्री सायली गणवीर, स्वाती यादव, वृषभ राउत, नीरज गोहने, सलोनी यादव, निकिता राउत और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button