* रिया गुप्ते का महानगर मंत्री पद पर चयन
अमरावती/दि.3-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अमरावती महानगर शाखा की ओर से 2 अगस्त को नई महानगर कार्यकारिणी गठित की गई है. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में गो.से.टोम्पे शिक्षण संस्था के सदस्य प्रा.डॉ. विजय टोम्पेे, अभाविप विदर्भ प्रांत मंत्री शक्ति केराम, प्रांत सहमंत्री समर्थ रागीट उपस्थित थे. चुनाव अधिकारी के रूप में अमित देशमुख ने जिम्मेदारी संभाली. इस समय 2023-2024 के लिए नई महानगर कार्यकारिणी गठित की गई. महानगर अध्यक्ष पद पर डॉ. श्याम मुंजे, उपाध्यक्ष प्रा.साधना मोहोड व प्रा.डॉ.गजानन केतकर, महानगर मंत्री रिया गुप्ते का चयन किया गया.
इसके अलावा नई कार्यकारिणी में महानगर सहमंत्री अथर्व शालिग्राम, मानव गुल्हाने, रिद्धेश देशमुख, रिदम शाह, कार्यालय मंत्री आयुष पारीख, मीडिया प्रमुख कैवल्य रुद्रे, सोशल मीडिया प्रमुख ओम धाके, सहप्रमुख आदित्य लखापती, व्यवस्था प्रमुख व कोष प्रमुख प्रा.डॉ. क्षितिज शाह, एसएफडी प्रमुख तेजस्विनी गायधने, सहप्रमुख वेदान्त घाडगे, एसएफएस प्रमुख कार्तिक कडू, सहप्रमुख योगेश येवले, टीएसवीके प्रमुख सौरभ महाजन,सहप्रमुख गिरीजा पाखोडे, ऍग्रिविजन प्रमुख गौरी रानडे, सहप्रमुख दर्शन ठाकुर, फार्माव्हिजन प्रमुख हनुमान टतू, मेडिव्हिजन प्रमुख विनायक पाटील, जिज्ञासा प्रमुख प्रा. डॉ. सुनील बोरकर, जिज्ञासा संयोजक शुभम सोनार, सह संयोजक मोनिका तायडे, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख सरगम शाह, खेल कार्य प्रमुख हर्ष गोयंका, विद्यापीठ प्रमुख निखिल पवार, समाजकार्य विद्यार्थी कार्य प्रमुख प्रा. डॉ. युवराज खोडास्कर,समाजकार्य विद्यार्थी कार्य संयोजक गायत्री घुरडे, शोधकार्य प्रमुख अभिजित इंगले, सदस्य के रूप में प्रा.डॉ.स्वप्नील पोतदार, अनुराग बालेकर, सावनी सामदेकर, आदित्य बांते, आर्या पाचखेडे, अनिकेत पजाई, श्रेयस देशमुख, शंकर सूर्यवंशी, स्वरश्री केतकर, रिया हिडोजा, साक्षी कोंडोलीकर, शिवानी भेंडारकर, गौरी भारती, आशुतोष लांडे, ओम पारोकार का समोवश किया गया है.