मान्यता रद्द परीक्षा केंद्र संदर्भ में अभाविप का कुलगुरु को ज्ञापन
अमरावती/दि.05– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा 23 महाविद्यालयों पर स्थाई प्राचार्य नही रहने से परीक्षा केंद्र की मान्यता रद्द की गई. किंतु इन महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र के रहने से उन्हें होने वाली असुविधा के कारण उनका शैक्षणिक व आर्थिक नुकसान हो सकता है. इस बारे में विचार कर संबंधित महाविद्यालय की परीक्षा केंद्र के रूप में मान्यता रद्द की गई. ऐसे महाविद्यालय संस्था पर कार्रवाई की जाए, या इन विद्यार्थियों के लिए मान्यता रद्द हुए परीक्षा केंद्र से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर नया परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराए, यह मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलगुरु को सौंपे ज्ञापन में की. इस समय प्रांत सहमंत्री आर्या पाचखेडे, अमरावती विभाग संयोजक अनुराग बालेकर, अमरावती महानगर संगठन मंत्री आदित्य बांते, महानगर सहमंत्री रिदम शाह, दर्शन ठाकुर, यश मेंढे उपस्थित थे.