अभाविप की महानगर नूतन कार्यकारिणी घोषित
अध्यक्ष डॉ.शहा व मंत्री देशमुख के नेतृत्व में टीम तैयार
अमरावती/दि.5-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अमरावती महानगर शाखा की नई कार्यकारिणी की घोषणा गुरुवार को की गई. इस नई कार्यकारिणी के सदस्यों को छात्रों के हित के लिए, शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने और सामाजिक मुद्दों पर काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नई कार्यकारिणी को छात्रों की समस्याओं का निवारण, समाज में जागरुकता निर्माण करना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने पर ध्यान केंद्रीत करने के निर्देश विदर्भ प्रदेश मंत्री पायल किनाके ने दिए.
नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष डॉ.क्षितिज शहा, उपाध्यक्ष डॉ.सुनील बोरकर, अनूप मडगे, महानगर मंत्री रिद्धेश देशमुख, सहमंत्री तृष्णा चव्हाण, गौरी भारती, योगेश येवले, मानव गुल्हाने, कार्यालयमंत्री प्रद्युम्न सागाणी, मेडीव्हिजन संयोजक विनायक पाटील, सहसंयोजक सुप्रिया देशमुख, तंत्र शिक्षण विद्यार्थी कार्यसंयोजक अनिश बोदडे, सहसंयोजक अथर्व हिवाले, ग्रीव्हिजन संयोजक अथर्व कालंके, सहसंयोजक गौरव उमाले, फार्माव्हिजन संयोजक प्रसाद गागरे, सहसंयोजक वेदांत दुधे, जिज्ञासा संयोजक शुभम सोनार, सहसंयोजक मृणाल पर्वत, मीडिया संयोजक कैवल्य रूद्रे, सहसंयोजक निकिता कथे, सोशल मीडिया संयोजक ओम ढाके, सहसंयोजक चेतन पवार, विमर्श संयोजक समीक्षा कावळे, साविष्कार संयोजक वशिष्ठ राजा, राष्ट्रीय कलामंच संयोजक सरगम शहा, सहसंयोजक प्रज्वल तायडे, शोध कार्यप्रमुख पवन चिखलकर, जनजाती कार्य संयोजक श्रुती कोर्टेकर, सहसंयोजक चैतन्य ताकसांडे, विधीकार्य संयोजक गौरी गुप्ता, विद्यापीठ प्रमुख शिवानी भेंडारकर, स्टुडन्ट फॉर सेवा प्रमुख शुभम कदम, संयोजक परम कुलकर्णी, स्टुडन्ट फॉर डेव्हलपमेंट संयोजक श्रावणी बालापुरे, सहसंयोजक अगम येवले, समाजकार्य प्रमुख युवराज खोडसकर, कार्यसंयोजक गौरी घुरडे, सुडोमेट्री संयोजक ऋषी शाहू, खेलो भारत संयोजक प्रथमेश दलाल आदि का समावेश है.