अमरावती

एबीवीपी का राज्यव्यापी महाविद्यालय खोलो आंदोलन

प्रमुख महाविद्यालयों में किये गए निदर्शन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.2 – कोरोना महामारी के चलते निर्माण हुई स्थिति के कारण 11 महिने पहले बंद किये गए महाविद्यालय अभी तक शुरु करने के आदेश नहीं दिये गए है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से बंद रहने वाले सभी महाविद्यालय जल्द से जल्द शुरु करने की मांग के लिए आज राज्यव्यापी महाविद्यालय खोलों आंदोलन किया गया. कोविड की स्थिति में आज काफी सुधार आया है. राज्य सरकार की ओर से शराब की दुकाने, मॉल, सिनेमा घर व परिवहन सेवा तथा राज्य के पहली से पांचवीं व नववीं से बारहवीं की शालाएं शुरु की गई है तो फिर महाविद्यालय ही बंद क्यों इस तरह का प्रश्न विद्यार्थी परिषद व्दारा राज्य सरकार से पूछा गया. महाविद्यालय बंद रहने से विद्यार्थियों का भारी नुकसान हो रहा है. पाठ्यक्रम पूर्ण करने के लिए ऑनलाइन पध्दति का उपयोग किया जा रहा है. किंतु उससे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर परिणाम हो रहा है. इस कारण राज्य के सभी महाविद्यालय तत्काल खोलने चाहिए ताकि महाविद्यालयीन ट्युशन वर्ग, ग्रंथालय, छात्रावास आदि नियमित रुप से शुरु करने की मांग आज की गई. अन्यथा तीव्र आंदोलन की चेतावनी विदर्भ प्रदेश मंत्री रवि दांडगे ने दी. एबीवीपी की ओर से आज शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान महाविद्यालय, सिपना, अभियांत्रिकी महाविद्यालय, नरसम्मा महाविद्यालय, आरडीआय के कॉलेज, पुसदकर महाविद्यालय, भारतीय महाविद्यालय आदि प्रमुख महाविद्यालयों पर निदर्शन किये गए.

Related Articles

Back to top button