अमरावती

एसी व फुल पैक शिवशाही बस से कतरा रहे यात्री

एसी साबित हो सकता है कोविड संक्रमण के लिहाज से घातक

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – इन दिनों कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए पहले ही एक शहर से दूसरे शहर के बीच यात्रा करनेवाले यात्रियों की संख्या पहले की काफी घट गयी है. वहीं अब यात्रियों द्वारा एसी व फुल पैक शिवशाही बसों से भी यात्रा करना टाला जा रहा है. ऐसे में पहले से ही यात्रियों की कमी और आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे राज्य परिवहन निगम की मुश्किलें बढती नजर आ रही है.
बता दें कि, राज्य परिवहन महामंडल द्वारा निजी लक्जरी बसों को प्रतिस्पर्धा देने हेतु पूरी तरह से वातानुकूलित व आरामदायक शिवशाही बस की सुविधा उपलब्ध करायी. जिनका उपयोग लंबी दूरीवाली फेरियों में किया जाता है. साथ ही यात्रियों द्वारा भी राज्य परिवहन निगम की इन बसों की सेवाओं को अच्छाखासा पसंद किया जाने लगा था. किंतु इसी बीच गत वर्ष कोविड संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया. जिसकी वजह से लंबे समय तक राज्य परिवहन निगम की बस सेवा बंद ही रही. साथ ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद यात्रियों द्वारा बेहद आवश्यक रहने पर बाहरगांव की यात्रा करने पर एसी व फुल पैक शिवशाही बसों से यात्रा करना टाला जाने लगा. क्योेंकि कोविड संक्रमण के लिए एसी को काफी अधिक घातक माना जाता है. ऐसे में यात्रियों द्वारा एसी बसों से मुंह मोड लिया गया है. जिसके चलते पुणे व नासिक जैसी लंबी दूरीवाली फेरी पर चलनेवाली शिवशाही बसें इन दिनों लगभग खाली ही चल रही है. ऐसे में महामंडल का आर्थिक गणित पूरी तरह से बिगड गया है.

Related Articles

Back to top button