एसी, कूलर, पंखें बंद, हीटर व गीजर शुरु
गुलाबी ठंड ढा रही कहर, पारा तेजी से नीचे लुढका
* अगले 4-5 दिन ठंड का असर रहेगा बदस्तूर जारी
अमरावती/दि.28 – देश के उत्तरी व ईशान्य हिस्सों से आ रही सर्द हवाओं के चलते अमरावती शहर सहित जिले व संभाग में पारा बडी तेजी के साथ नीचे लुढका है और न्यूनतम तापमान के 14.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढक जाने के चलते अच्छी खासी ठंड महसूस हो रही है. जिसकी वजह से अब लोगों द्वारा एसी, कूलर व पंखें जैसे उपकरणों का प्रयोग करना बंद कर दिया गया है. वहीं अब हीटर व गीजर जैसे उपकरणों का प्रयोग शुरु हो गया है साथ ही साथ जगह-जगह पर शाम ढलते ही अलाव जलने लगे है. और लोगबाग स्वेटर, मफलर व कनटोपे जैसे गर्म कपडों का प्रयोग भी करने लगे.
उल्लेखनीय है कि, इस बार ठंड आ आगमन थोडा विलंब से हुआ और लोगबाग पिछले महिने तक अक्तूबर हीट से काफी हद तक त्रस्त हो गये थे. ऐसे में ठंडी के मौसम दौरान दस्तक दिये जाते ही लोगों ने कुछ हद तक राहत की सांस ली, लेकिन अब कडाके की ठंड ने कहर ढहाना शुरु कर दिया है. जिसके चलते राज्य के लगभग सभी क्षेत्रों में तापमान बडी तेजी के साथ कम हुआ है और इस समय अमरावती शहर सहित जिले में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर है. यह स्थिति आगामी 4 से 5 दिनों तक ऐसे ही बनी रहने की पूरी संभावना है. इस समय पड रही हाड कपकपाने वाली ठंडी के चलते लोगों ने अपने घरों में एसी व पंखें जैसे उपकरणों का प्रयोग करना पूरी तरह से बंद कर दिया है. साथ ही अब लोगों के घर-आंगण सहित चौक-चौराहों पर व सडकों के किनारे अलाव जलने शुरु हो गये है. जहां पर लोगबाग आग की तपिश के जरिए अपने हाथ तापते दिखाई देने लगे है. साथ ही घर के भीतर वातावरण को गर्म रखने हेतु हीटर का प्रयोग करने के साथ-साथ नहाने हेतु गर्म पानी हेतु गीजर का प्रयोग करना भी शुरु कर दिया गया है. इसके अलावा अब शहर सहित जिले में सभी लोगों द्वारा स्वेटर, मफलर व कनटोपे जैसे गर्म कपडों का प्रयोग करना भी शुुरु कर दिया गया है. साथ ही दिन के समय सर्द हवाओं के थपेडों से बचने हेतु लोकबाग गर्म कपडे पहने दिखाई दे रहे है.
* अहिल्यानगर में सबसे कम तापमान
विगत 24 घंटों के दौरान राज्य के अहिल्यानगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान रहा. जहां पर 9.7 डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इसके साथ ही राज्य के नाशिक, परभणी, जलगांव, नागपुर, महाबलेश्वर, गोंदिया व सातारा जिले में न्यूनतम तापमान का स्तर 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. साथ ही छ. संभाजी नगर, नंदूरबार, मालेगांव, वर्धा, बुलढाणा, अकोला, चंदपुर व धाराशिव में 12 से 14 तथा अमरावती, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर, अलिबाग व मुंबई में 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच न्यूनतम तापमान की स्थिति रही.
* सर्दी-खांसी के मरीज बढे
– इस बार बारिश के मौसम दौरान काफी अधिक पैमाने पर बारिश हुई थी. जिसके चलते इस वर्ष कडाके की ठंड पडने की संभावना भी काफी अधिक है और अब दिनोंदिन ठंड का प्रमाण काफी अधिक बढेगा. ऐसे में सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द व बदनदर्द जैसी बीमारियों का प्रमाण भी धीरे-धीरे बढता दिखाई दे रहा है.
– इसके अलावा ठंड के मौसम दौरान त्वचा के सख्त होने, त्वचा के सूखी होने, ओठ फटने व पैर की एडिया फटने जैसी समस्याएं भी पैदा होती है. ऐसे में ठंड से त्वचा की सुरक्षा हेतु गर्म कपडों का प्रयोग करने की सलाह स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही है.
* उत्तर पश्चिम की ओर से आने वाली ठंडी हवाएं राज्य की ओर आ रही है. जिसके चलते न्यूनतम तापमान का स्तर घटा है. यह स्थिति अगले 4-5 दिनों तक यथवत रहेगी. इस समय मुंबई व कोंकण के अलावा शेष महाराष्ट्र में औसत अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस व औसत न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. साथ ही दोनों तापमानों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी भी आ सकती है. यह स्थिति रबी फसलों के लिए काफी हद तक पोषक भी है.
– प्रा. अनिल बंड,
मौसम एवं कृषि विशेषज्ञ,
शिवाजी कृषि महा. अमरावती.