अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवशाही बसों के एसी ठप

ज्यादा पैसे देकर भी गर्मी में यात्रा

अमरावती /दि.18– निजी लक्झरी बसों के साथ प्रतिस्पर्धा करने हेतु एसटी महामंडल ने अपने काफीले में शिवशाही बसों को शामिल किया. लेकिन शुरुआत से ही शिवशाही बसों की सुरक्षा को लेकर सवालियां निशान लगते रहे. वहीं अब ऐन गर्मी के मौसम दौरान अधिकांश शिवशाही बसों में एसी सिस्टीम ठप पडा रहता है. जिसके चलते चारों ओर से पैक रहनेवाली एसी बसों में यात्रा करनेवाले यात्री पसीने से तरबतर होने के लिए मजबूर है.
ज्ञात रहे कि, निजी बसों में वातानुकुलित व्यवस्था सहित चकाचक साफसफाई रहने के साथ ही आरामदायक यात्रा की सुविधा रहती है. जिसके चलते लंबी दूरी की यात्रा हेतु यात्रियों का रुझान निजी लक्झरी बसों की ओर अधिक रहता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य परिवहन निगम ने अपने अपने काफिले में शिवशाही बसों को शामिल किया. जिनका किराया साधारण बसों की तुलना में कुछ अधिक रहता है. लेकिन इसके बावजूद यात्रियों ने शिवशाही बसों को पसंद करना शुरु किया था, परंतु धीरे-धीरे अब शिवशाही बसों में भी असुविधा व अव्यवस्था का आलम दिखाई देने लगा है. जिसे शिवशाही बसों में यात्रा करनेवाले यात्रियों को काफी हद तक निराशा का सामना करना पडता है.

* एसी बंद रहने की शिकायते बढी
इस समय गर्मी का असर बडी तेजी के साथ बढ रहा है और तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सीअस के आसपास जा पहुंचा है. जिसके चलते ज्यादा पैसे अदा करने की तैयारी दर्शाते हुए लोगबाग वातानुकुलित रहनेवाली शिवशाही बस को यात्रा हेतु चुनते है. परंतु कई बार यात्रा के दौरान शिवशाही बसों की एसी सिस्टीम ठप पड जाती है. जिसकी वजह से यात्रियों को और भी अधिक गर्मी का सामना करना पडता है तथा चारों ओर से पूरी तरह बंद रहनेवाली शिवशाही बस में यात्रा करनेवाले यात्री पसीने तरबतर हो जाते है.

* हादसों का प्रमाण भी अधिक
विगत कुछ वर्षों के दौरान कई शिवशाही बसे हादसों का भी शिकार हुई है. ऐसे में शिवशाही बसों के साथ आए दिन होनेवाले हादसो को देखते हुए इन दिनों यात्रियों ने शिवशाही बसों से मुंह मोडना शुरु कर लिया है.

* जिले में 39 शिवशाही बसे
रापनि के अमरावती विभाग में कुल 39 शिवशाही बसे है. जिनमें अमरावती आगार की 13, बडनेरा आगार की 11, परतवाडा आगार की 5, वरुड आगार की 5 व दर्यापुर आगार की 5 शिवशाही बसों का समावेश है. इन 39 शिवशाही बसों में से 30 शिवशाही बसे उस समय यात्री सेवा हेतु चलाई जा रही है. वहीं शेष शिवशाही बसों को देखभाल व दुरुस्ती हेतु रापनि की कार्यशाला में रखा गया है.
स्वप्नील धनाड
यांत्रिक अभियंता, रापनि अमरावती विभाग.

Back to top button