अमरावतीमहाराष्ट्र

सुमित हेडा को शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार

प्रतिष्ठित उपलब्धि पर सर्वत्र किया जा रहा अभिनंदन

अमरावती/दि.18-अमरावती के सुपुत्र सुमीत गौरीशंकर हेडा ने इंस्टीट्यूट ऑफ एक्चुररीज ऑफ इंडिया (आईएआई) की अंतिम एक्चुरियल परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड हासिल किया है. यह सम्मान देशभर में इस क्षेत्र के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को दिया जाता है. सुमीत ने एक्चुरियल साइंस की सभी 13 परीक्षाएं उत्तीर्ण कर फेलोशिप ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ एक्चुररीज ऑफ इंडिया (एफआईएआई) की प्रतिष्ठित उपाधि प्राप्त की है. पूरे भारत में केवल 660 एक्च्युरीज हैं, और इस कठिन परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करना एक असाधारण उपलब्धि है. उनकी इस सफलता और प्रतिष्ठित उपलब्धि पर सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button