अमरावतीमहाराष्ट्र

विधि विभाग के छात्रों का शैक्षणिक दौरा

पुलिस आयुक्तालय के कामकाज ली जानकारी

अमरावती/दि.24– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के स्नातकोत्तर विधि विभाग के विद्यार्थियों ने हाल ही में पुलिस आयुक्तालय का शैक्षणिक दौरा किया. इस भेंट दौरान विद्यार्थियों ने विविध कानून संबंधि, तथा कामकाज के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. पुलिस निरीक्षक रितेश राऊत, उपनिरीक्षक भुवनेश्वर देऊलकर ने विद्यार्थियों को जानकारी दी. इस समय साइबर पुलिस थाना को दी भेंट दौरान सहायक पुलिस निरीक्षक अनिकेत कासार ने साइबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए ऑनलाइन व्यवहार करते समय लेने वाली सावधानी के बारे में मार्गदर्शन किया. इस समय उपनिरीक्षक देऊलकर ने वायरलेस यंत्रणा, तथा डायल 112 के निरीक्षक रितेश राऊत ने आपातकालीन स्थिति में डायल 112 का उपयोग कैसे करें इस बारे में बताया. इस समय विधि विभागप्रमुख डॉ.विजयकुमार चौबे, डॉ. कल्पना जावले ने पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, सहायक पुलिस आयुक्त (प्रशासन) पूनम पाटील ने दिए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. इस समय पुलिस आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारी, विधि विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button