अमरावतीमहाराष्ट्र

चार महीने में एसीबी की टीम ने 7 रिश्वतखोरों को रंगेहाथ पकडा

5 कर्मचारी व 1 कोतवाल का समावेश

अमरावती/दि.13– विगत चार महीने में एसीबी की टीम ने 6 ट्रेैप किए है. इसमें 7 रिश्वतखोर एसीबी के जाल में फंसे. जनवरी से अप्रैल इन चार महीने में अमरावती एसीबी ने 6 ट्रैप करते हुए श्रेणी-3 के पांच रिश्वतखोर कर्मचारियों और एक कोतवाल को गिरफ्तार किया. इन 6 रिश्वतखोरों को 33 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकडा है. उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया.

* इन अधिकारी व कर्मचारियों का समावेश
मोर्शी तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय के मंडल अधिकारी पांडुरंग म्हस्के नामक श्रेणी-2 के अधिकारी को रिश्वत लेते हुए एसीबी ने 22 मार्च को पकडा. जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षा विभाग की संपदा ढगे को 31 जनवरी को रिश्वते लेते पकडा गया. विगत 6 मार्च को अंजनगांव सुर्जी पंचायत समिति के विस्तार अधिकारी ज्ञानेश्वर गायकवाड व गटसमन्वयक विजय पारडे इन दोनों पर रिश्वतखोरी का मामला दर्ज हुआ. इसी तरह 19 अप्रैल को पथ्रोट के पुलिस कर्मचारी योगेश राखोंडे और 22 अप्रैल को राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के जवान दिनकर तिडके रिश्वत लेते रंगेहाथ पकडा गया.

फसल बीमा प्रस्ताव की नोट शीट तैयार कर उसकी मंजूरी के लिए वरिष्ठों को भेजन के लिए, प्रशिक्षण बिल मंजूर करने के मुआवजे के तौर पर, सातबारा पर नाम चढाने के लिए और फेरफार करने के लिए, पुलिस थाना क्षेत्र में नियमित रुप से रेत का व्यवसाय शुरु रखने के लिए व कानूनी कार्रवाई न करने के लिए, अवैध शराब यातायात के अपराध में जब्त दुपहिया सुपुर्द नाम पर वापस करने के लिए, संतरा बगीचे पुनरुज्जीवन के लिए मिलने वाले योजना का अनुदान दिलाने के लिए उक्त अधिकारी व कर्मचारियों ने रिश्वत मांगी थी.

रिश्वत की मांग होने पर तुरंत करें सूचित
1 जनवरी से 9 मई तक अमरावती परिक्षेत्र में कुल 24 ट्रैप सफल किए गए. इसमें 33 रिश्वतखोरों के खिलाफ संबंधित पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया. रिश्वत की मांग होने पर तुरंत एसीबी को सूचित करें.
-मारूती जगताप, अधीक्षक,
अमरावती परिक्षेत्र, एसीबी विभाग

Related Articles

Back to top button