अमरावती

समाज कल्याण में एसीबी का ट्रैप सफल

बाबू सत्यवान 10 हजार की घूस लेते पकडा

अमरावती/दि.5 – समाज कल्याण विभाग अंतर्गत अन्य पिछडा बहुजन कल्याण विभाग के प्रादेशिक उपसंचालक कार्यालय में एसीबी ने क्लर्क को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकडा है. आरोपी लिपिक सत्यवान रामचंद्र बांबोर्डे (53) ने एक महिला की निवृत्ति पश्चात मिलने वाले लाभ दिलाने के लिए घूस मांगी थी.
जानकारी के अनुसार श्री गोविंद गुरुकुल आश्रमशाला रिद्धपुर से विगत 31 जुलाई को शिकायतकर्ता की पत्नी अधीक्षक पद से निवृत्त हुई. उनके निवृत्ति पश्चात मिलने वाले जीपीएफ और पदोन्नति के बिल हेतु आरोपी लिपिक ने 12 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी. 10 हजार रुपए पहले टप्पे में लेना मंजूर हुआ. बिल मंजूर होने पर 2 हजार रुपए दिए जाने थे. शिकायत के आधार पर एसीबी ने कार्यालय में ही जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते पकडा. यह कार्रवाई अधीक्षक मारोती जगताप, अपर अधीक्षक देविदास घेवारे, उपअधीक्षक शिवलाल भगत के मार्गदर्शन में निरीक्षक केतन मांजरे के नेतृत्व में अंमलदार वैभव जयाले, युवराज राठोड, राहुल वंजारी, विनोद ढोले, नितेश राठोड, चालक सतीश किटूकले ने की.

Back to top button