अमरावती

मुर्‍हादेवी के चार ग्रापं सदस्यों पर एसीबी का ट्रैप

मुख्याध्यापक से शिकायत वापिस लेने के बदले मांगे थे 48 हजार रूपये

  • सदस्य व उपसरपंच रहनेवाली महिलाओं के पति भी गिरफ्तार

अमरावती/अंजनगांव सूर्जी/दि.15 – शिक्षाधिकारी के पास की गई शिकायत को वापिस लेने के बदले प्रभारी मुख्याध्यापक से 55 हजार रूपये की रिश्वत मांगते हुए 48 हजार रूपये की रिश्वत स्विकार करनेवाले चार ग्रापं सदस्यों के साथ ही उपसरपंच व एक सदस्य महिला के पति ऐसे कुल 6 लोगोें को कल भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग द्वारा रिश्वत की रकम के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. ये सभी आरोपी अंजनगांव सूर्जी तहसील के मुर्‍हा निवासी है. जिन्हें एसीबी के पथक ने अंजनगांव सूर्जी में त्रिमूर्ति फोटो स्टूडिओ एन्ड रेडियम आर्ट नामक प्रतिष्ठान के पास ट्रैप लगाते हुए अपने जाल में फांसा.
दी गई जानकारी के मुताबिक पकडे गये आरोपियों में मुर्‍हादेवी के ग्राम पंचायत सदस्य दामोदर धुमाले (65), मनोज कावरे (43), लालदास वानखडे (43), महम्मद इब्राहीम अब्दुल नबी (60), ग्रापं सदस्य महिला के पति शिवदास पखान (52) तथा उपसरपंच महिला के पति सुरेश वानखडे का समावेश है. इन सभी ने गांव के प्रभारी मुख्याध्यापक से 55 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी और उन्हें मुख्याध्यापक से 48 हजार रूपये की रिश्वत स्विकार करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. पता चला है कि, मुख्याध्यापक ने शाला की इमारत का निर्लेखन करते हुए उसकी नीलामी की थी. जिसके संदर्भ में ग्रापं सदस्य दामोधर धुमाले व लालदास वानखडे ने शिकायत की थी. जिसे पीछे लेने हेतु धुमाले व वानखडे द्वारा 55 हजार रूपये की रिश्वत मांगी जा रही है, ऐसी शिकायत मुख्याध्यापक द्वारा भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग से 13 सितंबर को की गई थी. जिसकी जांच पडताल करने के बाद भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ने जाल बिछाते हुए इन सभी आरोपियों को रिश्वत की रकम के साथ अपनी हिरासत में लिया.
यह कार्रवाई भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड के नेतृत्व में अपर अधीक्षक अरूण सावंत व देविदास घेवारे, उपअधीक्षक संजय महाजन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सतीश उमरे, संतोष इंगले, योगेश दंदे, पुलिस कर्मचारी युवराज राठोड, विनोद पूंजाम, कुणाल काकडे, रविंद्र मोरे, रोशन लोखंडे, गोवर्धन नाईक तथा बारबुध्दे द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button