अमरावती

एसीसी ने जीता महापौर क्रिकेट चषक

जिलास्तरीय महापौर चषक टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का शानदार समापण

  • गोल्डन क्रिकेट क्लब को तीन रनों स हराया

अमरावती/दि. 5 – स्थानीय अकोली के समीप बनाये गए स्वामी विवेकानंद क्रीडा मैदान पर आयोजित महापौर चषक जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता एसीसी क्रिकेट क्लब रही. कल एसीसी क्रिकेट क्लब और गोल्डन क्रिकेट क्लब चांदनी चौक के बीच इस टूर्नामेंट का अंतिम मुकाबला हुआ. इस रोमांचक अंतिम मुकाबले में एसीसी क्लब ने गोल्डन क्लब पर 3 रनों से जीत हासिल करते हुए इस टूर्नामेंट का विजेता पुरस्कार हासिल किया. महापौर चेतन गावंडे के हस्ते विजेता टीम को 1 लाख रुपए का चेक व ट्राफी प्रदान की गई तथा उपविजेता गोल्डन टीम को 51 हजार रुपए व ट्राफी दी गई. इस महापौर क्रिकेट टूर्नामेंट के एसीसी क्लब के संकेत को मैन ऑफ दी मैच और बेस्ट बॉलर तथा सोहेल को बेस्ट कैच और गोलू को मैन ऑफ द सिरिज का सम्मान बहाल किया गया. वहीं गोल्डन क्लब के शारिक खान को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया गया.
उल्लेखनीय है कि अकोली रोड स्थित बनाये गए स्वामी विवेकानंद क्रीडा मैदान पर इस वर्ष पहली बार महापौर चषक जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक अकोली क्रिकेट क्लब और गुुरुकुल क्रीडा अकादमी थी. विशेष यह कि कोरोना महामारी के चलते यह टूर्नामेंट दो बार रद्द किया गया. महापौर क्रिकेट टूर्नामेंट में जिलेभर की कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. जिनमें अधिकतर अमरावती शहर की टीमों का समावेश था. इस टूर्नामेंट का सेमीफायनल गोल्डन चांदनी चौक क्लब और इंडिया क्लब के बीच हुआ था. इंडिया क्लब को हराकर गोल्डन ने फायनल में प्रवेश किया. कल सुबह एसीसी क्लब और गोल्डन चांदनी चौक के बीच अंतिम मुकाबला हुआ. एसीसी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 81 रन बनाये और गोल्डन क्लब के सामने जीत के लिए 82 रनों का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गोल्डन क्लब की टीम निर्धारित 10 ओवरों में मात्र 78 रन ही बना पायी. इस कारण एसीसी की टीम ने 4 रनों से फायनल जीत लिया. कल दोपहर 4 बजे महापौर क्रिकेट टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ. इस समय विजेता एसीसी क्लब को 1 लाख रुपए का चेक और ट्राफी प्रदान की गई तथा उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए नगद व ट्राफी प्रदान की गई. मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार एसीसी क्लब के संकेत को दिया गया. संकेत ने 3 ओवर डालते हुए 3 विकेट लेकर मात्र 12 रन दिये. वहीं मैन ऑफ द सिरिज का पुरस्कार एसीसी क्लब के गोलू को दिया गया. उसने पूरे टूर्नामेंट में 105 रन निकालकर 8 विकेट बटोरे, वहीं बेस्ट बॉलर का पुरस्कार संकेत को और बेस्ट स्कैचेस का पुरस्कार स्वरुप दिया गया. गोल्डन क्लब के शारीक खान को बेस्ट बैट्समैन घोषित किया गया. कल दोपहर महापौर चेतन गावंडे के हस्ते पुरस्कार वितरण समारोह हुआ. इस समय मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय, सधीर भटकर, गोटू राउत, भारसाकले आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. इस समय बेस्ट कॉमेंटेड के रुप में अबरार रारानी को सम्मानित किया गया. इस स्पर्धा के लिए सैय्यद अफसर अली, प्रवीण कदम, धिरज भिरडे आदि ने मुख्य भूमिका निभाई.

Related Articles

Back to top button